Site icon Ujjwal India

भारत घुसकर मारेगा तो बचाने नहीं आएगा अमेरिका… पीएम मोदी के ‘आतंकवादियों को घुसकर मारेंगे’ वाले बयान पर अमेरिका ने कही बड़ी बात

US reacts to PM Modi's 'Ghar me Ghus kar Marenge' remark on terrorism - India-US Relations

पीएम मोदी के 'आतंकवादियों को घुसकर मारेंगे' वाले बयान पर अमेरिका ने कही बड़ी बात

वाशिंगटन, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। India-US Relations: आतंकवाद को लेकर भारत का रुख पूरी तरह से साफ और स्पष्ट है। नया भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है। पीएम मोदी भी कई रैलियों में इस लाइन को दोहरा चुके हैं। अब पीएम मोदी की “आतंकियों को घर में घुसकर मारने वाली” पंक्ति से जुड़ा एक सवाल अमेरिका से पूछा गया। इसके जवाब में अमेरिका ने दो टूक कहा है कि यदि भारत आतंकियों को घुसकर मारता है तो अमेरिका इसके बीच में नहीं आएगा।

Pm Modi with Jo Biden

आपको बता दें, जिस पत्रकार ने यह सवाल पूछा था उसकी मंशा थी कि इस सवाल के जवाब में अमेरिका कोई टिपण्णी करेगा तो इससे पूरी दुनिया में भारत को नीचा देखना पड़ेगा। लेकिन पत्रकार की मंशा के विपरीत अमेरिका ने कुछ इस तरह जवाब दिया जिससे पत्रकार के प्रोपगेंडा की हवा निकल गयी।

पत्रकार ने दागे ये सवाल तो मिला दो टूक जवाब

पत्रकार ने पूछा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि भारत आतंकियों को मारने के लिए सीमा पार करने में संकोच नहीं करेगा। पत्रकार ने एक प्रोपेगंडा के तहत सवाल पूछते हुए ये तक दावा कर दिया कि इस तरह भारत ने कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या, अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के प्रयास और पाकिस्तान में हत्याओं में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उक्त पत्रकार ने पूछा कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन के प्रशासन के लिए ये चिंता का विषय है?

US State Department spokesperson Mathew Miller

इस पर जवाब देते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा,“जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, संयुक्त राज्य अमेरिका इसके बीच में नहीं पड़ेगा। लेकिन, हम भारत और पाकिस्तान दोनों को तनाव से बचने और बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”

भारत पर कोई प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया?

इसके बाद पत्रकार ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के प्रयास से जुड़ा एक सवाल पूछा। सवाल था – अमेरिका अपने देश में हत्या की साजिश में शामिल विदेशी आरोपितों पर पाबंदियाँ लगाता है, क्या भारत के खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई होगी? भारत को प्रतिबन्ध से छूट दिए जाने का कारण क्या है।

इसके जवाब में प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “मैं किसी भी कार्रवाई के संबंध में नहीं बताने जा रहा हूँ। इसका अर्थ ये नहीं है कि कोई प्रतिबंध लगाया जाने वाला है। अगर आप मुझसे प्रतिबंधों के बारे में पूछते हैं तो ये एक ऐसा विषय है जिस पर हम सार्वजनिक चर्चा नहीं करते।”

आतंकवादियों को दिया जाएगा करारा जवाब

बीते दिनों कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में हत्याएं करवाने के आरोप भारत पर लगाए गए हैं। भारत ऐसे आरोपों को आधिकारिक तौर पर ख़ारिज करता आया है।
हालांकि अब जब चुनावी सभाएं ज़ोरों पर हैं। तब मोदी सरकार के नेताओं की ओर से सरहद पार ”आतंकवादियों को मारने” जैसे बयान दिए जा रहे हैं। 11 अप्रैल को ऋषिकेश में एक रैली के दौरान

पीएम मोदी ने कहा था कि आज देश में एक मजबूत सरकार है, इस मजबूत सरकार में आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। बिहार के जमुई में पीएम मोदी ने कहा था कि आज का भारत घर में घुस कर मारता है।

पीएम मोदी

छह अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, ”कोई भी आतंकवादी अगर हमारे पड़ोसी देश से भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा, यहां पर आतंकवादी हरकतें करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यदि वो भागकर पाकिस्तान जाएगा तो वहां घुसकर मारेंगे।”

हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, ”उनको (आतंकवादियों) ये नहीं लगना चाहिए कि हम सरहद के उस पार हैं तो कोई हमें छुएगा नहीं। आतंकवादी नियमों से नहीं चलते तो उनको जवाब देने के भी नियम नहीं हो सकते।”

यह भी पढ़ें :

Exit mobile version