वाशिंगटन, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। India China Issue : अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे सुपर पावर अमेरिका ने भारत के समर्थन में बड़ा बयान जारी किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है और LAC के पार सैन्य घुसपैठ या अतिक्रमण से अपनी जमीन बढ़ाने के दावे के एकतरफ़ा प्रयास का पूरी तरीके से विरोध करता हैं।
आपको बता दें, हाल ही में चीन ने बयान जारी कर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया था। चीन का यह बयान पीएम मोदी की हालिया अरुणाचल यात्रा के बाद आया था। जिसके बाद भारत ने भी चीन को मुहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा था, हिस्सा है और हिस्सा रहेगा। चीन के कहने या न कहने से वास्तविकता नहीं बदल जाती।
अमेरिका के बयान से चीन को मिर्ची लगना तय
आपको बता दें, चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा मानता है। चीन का दावा है कि भारत जिस इलाके को अरुणाचल प्रदेश बताता है वो दक्षिण तिब्बत है और इस पर उसका अधिकार है। बीजिंग ने इस क्षेत्र का नाम भी जांगनान रखा है। वह अपने इस दावे पर जोर देने के लिए, भारतीय नेताओं के अरुणाचल का दौरा करने पर नियमित रूप से आपत्ति जताता रहा है। साल 2021 में उसने अरुणाचल की सीमा से लगे 15 स्थानों के नाम बदल दिए थे। चूंकि अमेरिका ने भारत के पक्ष में बयान दिया है ऐसे में चीन को मिर्ची लगनी तय है।
पीएम ने सुरंग का किया था उद्घाटन
आपको बता दें, पीएम मोदी के जिस अरुणाचल दौरे से चीन बौखलाया हुआ है उस दौरान पीएम मोदी ने अरुणाचल के तवांग में दुनिया की सबसे ऊँची “सेला” सुरंग का उद्घाटन किया था। ये सुरंग सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। ये सुरंग अरुणाचल प्रदेश के लिए तो अहम है ही साथ ही साथ ये भारतीय सेना के लिए बहुत मददगार साबित होगी। इस सुरंग के जरिए चीन की सीमा पर आर्मी मूवमेंट तेज होगा और भारत की ड्रैगन तक पहुंच और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। खास बात ये है कि सेला सुरंग चीन की सीमा से सटे तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी दे पाएगी।
यह भी पढ़ें :
- UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता पर चीन ने लगाया अड़ंगा तो भारत ने दिया मुहतोड़ जवाब
- रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में रहने-बसने का अधिकार नहीं : सुप्रीम कोर्ट से बोली मोदी सरकार
- दिल्ली शराब घोटाला : हाईकोर्ट ने केजरीवाल से पूछा – आप ED के समन पर पेश क्यों नहीं हो रहे…
- पड़ोसी साजिद ने 2 हिन्दू बच्चों को काट पिया खून, पढ़िए बदायूं हत्याकांड की पूरी स्टोरी