दमोह, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। PM Modi rally in Damoh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दमोह में एक विशाल जनसभा को संबोधित किय। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो देश आतंक का आपूर्तिकर्ता था वह इन दिनों आटे के लिए संघर्ष कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व में बहुत से देशों की हालत खराब है, कई देश दिवालिया होने की कगार पर खड़े हैं। भारत का एक पड़ोसी देश, जो आतंक का सप्लायर था, वह अब आटे की सप्लाइ के लिए तरस रहा है। ऐसे वैश्विक हालातों में भारत, विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है। आज दुनिया में भारत की वाह-वाही हो रही है, जिस पर हर भारतीय को गर्व हो रहा है। यह सब देश की जनता के वोट के कारण ही हो पाया है।
भ्रष्टाचारी नेताओं को बेचैन कर रही मोदी की गारंटी
इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता ही मोदी का परिवार है। लेकिन परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी बेचैन कर रही है। इंडी गठबंधन के लोग आए दिन मोदी को धमकियां दे रहे हैं लेकिन मोदी न इन धमकियों से पहले डरा है और न कभी डरेगा।
यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का लोकसभा चनाव केवल सांसद चुनने का नहीं, बल्कि देश की आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है। यह चुनाव आने वाले 5 वर्ष में भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है। जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो, तो भारत में युद्ध स्तर पर काम करने वाली मजबूत सरकार का होना आवश्यक है। यह काम केवल पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है।
हमारी सरकार न किसी से दबती है और न किसी के सामने झुकती है
पीएम मोदी ने कहा, “बीते 10 वर्षों में देश ने देखा है कि एक स्थिर सरकार विपरीत परिस्थियों में भी कुशल कार्य कर सकती है। कोरोना काल में पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया था, मगर देश की मजबूत भाजपा सरकार ने पूरी दुनिया से भारतीयों को देश में सुरक्षित वापस लाई। भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को निशुल्क राशन प्रदान किया और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की खुराक भी लगवाई। आज देश में ऐसी मजबूत और स्थिर सरकार है, जो न किसी से डरती है और न ही किसी के सामने झुकती है।”
कांग्रेस ने भारत के रक्षा क्षेत्र को कमजोर बनाए रखा
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत के रक्षा क्षेत्र को दशकों तक कमजोर बनाए रखा। कांग्रेस की सरकारों ने सेना के लिए हथियार खरीदने में भी अपना फायदे पर ज्यादा ध्यान दिया। इन लोगों ने पूरी ताकत लगाकर देश की वायुसेना को कमजोर करने और राफेल विमान से वंचित रखने का प्रयास किया। अगर आज देश में कांग्रेस की सरकार होती भारत में निर्मित तेजस फाइटर प्लेन आज आकाश की बुलंदियों की नहीं छू रहा होता।
पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार ने भारतीय सेना को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया है। आज भारत की पहचान, दूसरे देशों को हथियार निर्यात करने वाले देश के रूप में बन रही है। पिछले वर्ष में भारत ने 21 हजार करोड़ रुपए के हथियार दूसरे देशों को बेचे हैं। भारत ब्रह्मोस मिसाइल को भी निर्यात करने की ओर आगे बढ़ रहा है। कुछ ही क्षणों में ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप फिलिपीन्स जाने वाली है।”
मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी
पीएम मोदी ने आगे कहा, “2014 से पहले देश में चारों ओर निराशा का माहौल बना हुआ था। 2014 में मोदी देशवासियों के बीच एक उम्मीद बनकर आया था, जिसे समूचे देश ने अपना आशीर्वाद दिया। 2019 में मोदी देश के पास विश्वास लेकर आया था, मगर आज मोदी देश के सामने गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी। मोदी की गारंटी है कि गरीब, किसान, नौजवान और देश की माताओं-बहनों समेत प्रत्येक लाभार्थी को शत प्रतिशत सुविधाएं प्राप्त होंगी।”
यह भी पढ़ें :
- UNSC का स्थायी सदस्य बने भारत, एलन मस्क के बयान का अमेरिका ने भी किया समर्थन
- जमानत के लिए आम-मिठाई खाकर शुगर बढ़ा रहे केजरीवाल, ईडी ने कोर्ट में किया बड़ा दावा
- भारत घुसकर मारेगा तो बचाने नहीं आएगा अमेरिका… पीएम मोदी के ‘आतंकवादियों को घुसकर मारेंगे’ वाले बयान पर अमेरिका ने कही बड़ी बात
- भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था बांग्लादेशी पत्रकार, अमेरिका ने 9 सेकंड में दिखाई औकात