Site icon Ujjwal India

‘भाषण’ देना नहीं आया काम, 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर केजरीवाल; जानें सुनवाई के दौरान क्या हुआ

1 अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में CM Arvind Kejriwal - Court Grants Delhi CM's Custody To ED Till April 1 – Delhi Liquor Scam Case

Delhi CM Arvind Kejriwal (Photo Cedit - India TV)

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी रिमांड एक अप्रैल तक बड़ा दी है। अब एक अप्रैल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी की कस्टडी में रहेंगे। जांच एजेंसी ने दिल्ली की कोर्ट से सात दिन की रिमांड की मांग की थी।

गोलमोल जवाब दे रहे केजरीवाल : ईडी

सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील एएसजी एसवी राजू ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल के बयान रिकॉर्ड हुए हैं, वे गोलमोल जवाब दे रहे हैं। उनका बाकी आरोपियों के साथ आमना-सामना कराना है। इसके अलावा केजरीवाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के पॉसवर्ड नहीं बता रहे हैं। वह कह रहे हैं कि वकीलों से बात करके देंगे। अगर वो पासवर्ड्स नहीं देते हैं तो ईडी गैजेट्स की छानबीन के लिए दूसरा रास्ता अख्तियार करेगी।

उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल जाँच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और अपने ITR (आयकर विवरण) भी नहीं दिखा रहे हैं। ED अब उन्हें कुछ अन्य आरोपितों के साथ आमने-सामने बिठा कर पूछताछ करेगी। AAP के गोवा के 4 अन्य उम्मीदवारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, उनके साथ भी दिल्ली सीएम को आमने-सामने बिठाया जाएगा।

एएसजी एसवी राजू ने अदालत को बताया कि ईडी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी। केजरीवाल ने कई बड़े अधिवक्ता खड़े किए, क्या आम आदमी ऐसा कर सकता है?

Arvind Kejriwal की दलील

यह भी पढ़ें :

Exit mobile version