नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी रिमांड एक अप्रैल तक बड़ा दी है। अब एक अप्रैल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी की कस्टडी में रहेंगे। जांच एजेंसी ने दिल्ली की कोर्ट से सात दिन की रिमांड की मांग की थी।
गोलमोल जवाब दे रहे केजरीवाल : ईडी
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील एएसजी एसवी राजू ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल के बयान रिकॉर्ड हुए हैं, वे गोलमोल जवाब दे रहे हैं। उनका बाकी आरोपियों के साथ आमना-सामना कराना है। इसके अलावा केजरीवाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के पॉसवर्ड नहीं बता रहे हैं। वह कह रहे हैं कि वकीलों से बात करके देंगे। अगर वो पासवर्ड्स नहीं देते हैं तो ईडी गैजेट्स की छानबीन के लिए दूसरा रास्ता अख्तियार करेगी।
उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल जाँच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और अपने ITR (आयकर विवरण) भी नहीं दिखा रहे हैं। ED अब उन्हें कुछ अन्य आरोपितों के साथ आमने-सामने बिठा कर पूछताछ करेगी। AAP के गोवा के 4 अन्य उम्मीदवारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, उनके साथ भी दिल्ली सीएम को आमने-सामने बिठाया जाएगा।
एएसजी एसवी राजू ने अदालत को बताया कि ईडी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी। केजरीवाल ने कई बड़े अधिवक्ता खड़े किए, क्या आम आदमी ऐसा कर सकता है?
Arvind Kejriwal की दलील
- केजरीवाल ने कोर्ट के समक्ष अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा, ‘ये केस दो साल पहले से चल रहा है। अगस्त 2022 को सीबीआई का केस फाइल हुआ था। Fir ECIR हुई थी। मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया जबकि किसी भी अदालत ने मुझे दोषी नहीं माना है। ईडी की मंशा मुझे अरेस्ट करने की थी। मेरा नाम सिर्फ चार लोगों के बयान में आया। जिन लोगों ने मेरे पक्ष में बयान दिया था उनके बयान जबरन मेरे विरोध में दिलावाए गए हैं। ये AAP को तोड़ना चाहते हैं।
- इस पर जज ने कहा कि आप लिखित में बयान क्यों नहीं देते हैं। तब केजरीवाल ने कहा, “ये मामला फिलहाल दो साल से चल रहा है। ईडी ने 25000 पन्नों की जांच की है। क्या एक बयान एक मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने के लिए काफी है? हम हर हालात का सामना करने को तैयार हैं।”
- इस पर ईडी के वकील एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मामलों के प्रभारी व्यक्ति हैं। AAP को रिश्वत की रकम मिली। जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था। हमारे पास गवाह हैं कि वे पैसे साउथ ग्रुप के हवाला से आये थे। यह एक चेन है। ईडी के वकील ने कहा कि हमारे पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि अरविंद केजरीवाल ने 100 करोड़ की रिश्वत मांगी।
यह भी पढ़ें :
- केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर आंसू बहाने वाली कांग्रेस ने कभी पुलिस से की थी घोटाले की शिकायत, माँगा था केजरीवाल का इस्तीफ़ा
- अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता, ED ने कोर्ट में बताई घोटाले की एक–एक डिटेल
- यूं ही गिरफ्तार नहीं हुए केजरीवाल, मिल चुके है 338 करोड़ के घोटाले के सबूत, जानें क्या है दिल्ली शराब घोटाला