नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके बाद अदालत ने उनकी हिरासत को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया। अब बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 में रहेंगे। वह बैरक में अकेले रहेंगे।
बता दें, सीएम केजरीवाल की ईडी की रिमांड 1 अप्रैल को ख़त्म हो रही थी। इसके चलते ईडी ने उन्होंने आज 1 अप्रैल 2024 को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
गुमराह कर रहे केजरीवाल : ईडी
ईडी ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल हमें कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो हमें गुमराह कर रहे हैं। पूछताछ में केजरीवाल गोल मोल जवाब दे रहे हैं। ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे रहे।
ईडी ने अदालत को यह भी बताया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी के दौरान 4 डिजिटल डिवाइस मिले थे। जब सीएम से इसका पासवर्ड माँगा गया तो उन्होंने इसे देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने वकीलों से बात करने के बाद ही वो शेयर करेंगे। ऐसे में हम इनकी कस्टडी की माँग करते हैं।
कोर्ट में पहली बार आया आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम
ईडी की तरफ से ASG राजू ने कोर्ट में कहा कि शराब घोटाले का दलाल विजय नायर अरविंद केजरीवाल का करीबी है। जब केजरीवाल से विजय नायर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था।
बता दें, दिल्ली शराब घोटाला मामले में आतिशी और सौरभ का नाम पहली बार कोर्ट में लिया गया। हालांकि जब दिल्ली की नई शराब नीति लाई गई तब दोनों भी मंत्री नहीं थे। केवल विधायक और प्रवक्ता थे।
जेल में पहले से बंद AAP नेताओं के पड़ोसी बनेंगे केजरीवाल
आपको बता दें, केजरीवाल तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 में रहेंगे। वह बैरक में अकेले रहेंगे। शराब घोटाला मामले में ही जेल में बंद संजय सिंह को जेल नंबर दो से पांच में शिफ्ट किया जा चुका है। इसी मामले में आप नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक और के. कविता जेल नंबर छह में हैं। अन्य आप नेता सत्येंद्र जैन जेल नंबर सात में मौज उड़ा रहे हैं। उनके तो अन्य कैदियों से मसाज करवाने के वीडियो भी वायरल होते हैं।
यह भी पढ़ें :