Site icon Ujjwal India

Sela Tunnel : PM Modi ने बढ़ाई चीन की टेंशन, LAC के पास दुनिया की सबसे ऊँची सुरंग का किया उद्घाटन

Sela Tunnel

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Sela Tunnel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सेला सुरंग (Sela Tunnel) का उद्घाटन किया। इस सुरंग के उद्घाटन के साथ पीएम मोदी ने चीन की टेंशन बढ़ा दी है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह टनल 13,000 फुट ऊँचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी डबल लेन सुरंग है। यह सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ती है।

भारत को इसकी जरूरत क्यों थी?

ये सुरंग अरुणाचल प्रदेश के लिए तो अहम है ही साथ ही साथ ये भारतीय सेना के लिए बहुत मददगार साबित होगी। इस सुरंग के जरिए चीन की सीमा पर आर्मी मूवमेंट तेज होगा और भारत की ड्रैगन तक पहुंच और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। खास बात ये है कि सेला सुरंग (Sela Tunnel) चीन की सीमा से सटे तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी दे पाएगी।
वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास होने की वजह से सेला सुरंग (Sela Tunnel) भारतीय सेना के लिए रणनीतिक रूप से मददगार साबित होगी। ये सुरंग तवांग को अरुणाचल प्रदेश के उन हिस्सों से जोड़ती है जो अक्सर बर्फवारी या फिर भूस्खलन की वजह से बंद हो जाते थे। इसके बनने के बाद तवांग जिले तक पहुंच बनी रहेगी।

 

Sela Tunnel से जुड़े फैक्ट्स

यह भी पढ़ें : भारत-चीन के बीच एक और युद्ध की भविष्यवाणी, पूर्वी लद्दाख में 2025 से 2030 के बीच चीन छेड़ सकता है युद्ध

PM addressing the gathering during the “Viksit Bharat Viksit North East Program” at Itanagar, in Arunachal Pradesh on March 09, 2024.

उद्घाटन के दौरान क्या बोले पीएम मोदी

सुरंग के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज मुझे ‘विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव’ में सभी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ शामिल होने का अवसर मिला। पूरे देश में ‘विकसित राज्य से विकसित भारत’ का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है। आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है।” पीएम मोदी ने कहा कि साल 2019 में यही से मैंने टनल का सिलान्यास करने का काम किया था, जो आज बन कर गया। पीएम मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट का शिलान्यास मैंने किया, वो बनकर तैयार हो गया। लोगों का कहना है कि मैंने ये काम चुनाव के लिए किया था, लेकिन मेरा काम जनता जनार्दन के लिए होता है दुनिया कुछ भी बोले।

Exit mobile version