Site icon Ujjwal India

Kejriwal Arrest: केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर अन्ना हजारे ने कहा – “ये केजरीवाल के कर्मों का फल”

केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर अन्ना हजारे ने कहा - "ये केजरीवाल के कर्मों का फल"

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे बोले, कहा - अपने कर्मों का फल मिला

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद जहाँ एक ओर इंडी गठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा है, वहीं दूसरी ओर उनके गुरु रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उनके कर्मों के कारण ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।

अन्ना हजारे बोले – केजरीवाल की करतूतों से दुःख हुआ

अन्ना हजारे ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी जो मेरे साथ काम करता था, जो हमलोगों के साथ शराब के खिलाफ आवाज़ उठाता था वो आज शराब नीति बना रहा है। इसका मुझे दुःख हुआ, लेकिन करेंगे क्या। सत्ता के सामने कुछ नहीं कर सकते।”

गलती की है तो सजा भुगतनी पड़ेगी

अन्ना हजारे ने आगे कहा, “आखिर अरविंद केजरीवाल को जो गिरफ्तार किया गया, जो भी हुआ वो उनकी त्रुटि से हुआ। वो गलती नहीं करते तो ये नहीं होता। कानून के तौर पर अब आगे जो होगा सो होगा। कानून सोचेगा।”

पुराने मित्र कुमार विश्वास ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे केजरीवाल के पुराने मित्र कवि कुमार विश्वास ने भी अपने पुराने साथी पर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने गोस्वामी तुलसीदास के रामचरितमानस की इन पंक्तियों के जरिए अपनी बात रखी – “कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करइ सो तस फल चाखा।” इन पंक्तियों का अर्थ है ” जो व्यक्ति जिस प्रकार का कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है।”

यह भी पढ़ें :

 

Exit mobile version