बेंगलुरु, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Virat Kohli: आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड बनाकर आलोचकों का मुँह बंद कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में किंग कोहली ने आईपीएल में किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। यह रिकॉर्ड ऐसे वक्त में आया है, जब कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस भी विराट को धीमा बैटर बताकर भारतीय टी20 टीम से बाहर करने की सलाह दे रहे हैं। किंग कोहली (Virat Kohli) ने मैच के दौरान 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाये। उनकी इस पारी में 4 चोक्के और 4 छक्के शामिल रहे।
गेल और एबी को पीछे छोड़ा
आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले आरसीबी के ही पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था। गेल ने आरसीबी के लिए 85 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 239 छक्के निकले। हालांकि, Virat Kohli ने 240 मैचों में 241 छक्के लगा लिए हैं। गेल अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तीसरे नंबर पर इसी टीम के लिए खेलने वाले एबी डिविलियर्स का नाम है जिन्होंने आरसीबी के लिए 156 मैचों में 238 छक्के लगाए थे।
सिर्फ छह खिलाडियों ने ही लगाए किसी एक टीम के लिए 200 से अधिक छक्के
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल इतिहास में सिर्फ छह खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में किसी एक टीम के लिए 200 से अधिक छक्के लगाए हैं। गेल, डिविलियर्स, कोहली, कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ही इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :
LSG vs PBKS: मयंक की रफ्तार से आग पस्त हुआ पंजाब, लखनऊ ने 21 रन से हराया – IPL 2024 News - lukhnow super giants beats punjab kings Mayank Yadav 3 Wickets - Ujjwal Indi
[…] छक्कों के मामले में विराट कोहली ने बना… […]