Thu. Mar 13th, 2025
LSG vs PBKS - IPL 2024 News - lukhnow super giants beats punjab kings Mayank Yadav 3 Wickets - Ujjwal India Latest NewsMayank Yadav

लखनऊ, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। LSG vs PBKS : IPL 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। इसके साथ ही टीम ने IPL 2024 सीजन में पहली जीत दर्ज की। वहीं पंजाब को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

मैच में एक समय पर पंजाब 11 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 101 रन बना चुकी थी, लेकिन जैसे ही डेब्यू कर रहे मयंक यादव का स्पेल शुरू हुआ वैसे ही मुकाबला लखनऊ के पक्ष में आता हुआ दिखाई दिया। मयंक ने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को भी पवेलियन भेजने का काम किया। इसी मैच में उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद भी फेंकी।

लखनऊ की शानदार बल्लेबाजी

इससे पहले लखनऊ ने इस मैच में ठीक ठाक शुरुआत की। केएल राहुल केवल 15 रन बना पाए। वहीं देवदत्त पडिक्कल इस बार भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंद में 54 रन की पारी खेली। इस मैच में LSG के कप्तान रहे निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली।

11वें ओवर तक लखनऊ की टीम का स्कोर 95 रन था, लेकिन यहां से टीम की रणनीति में बदलाव हुआ। निकोलस पूरन की 3 चौकों और 3 छक्कों से सुसज्जित 21 गेंद में 42 रन की पारी, वहीं कृणाल पांड्या ने 22 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर LSG को 199 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। आखिरी 9 ओवरों में लखनऊ ने कुल 104 रन बटोरे थे।

धवन-बेयरस्टो की विस्फोटक शुरुआत

लखनऊ से मिले 200 रनों के लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब के लिए धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले के अंदर ही 61 रन कूट दिए थे। जल्द ही शिखर ने सिर्फ 30 गेंदों में अपनी तेज-तर्रार फिफ्टी पूरी की. दोनों का हमला 11वें ओवर तक जारी रहा, जब उन्होंने शतकीय साझेदारी पूरी की। बस यहीं तक पंजाब की चली क्योंकि इसके बाद मयंक यादव ने मैच को पूरी तरह पलट दिया।

दिल्ली के लिए खेलने वाले मयंक यादव का नाम इससे पहले शायद ही किसी ने सुना था लेकिन अपना डेब्यू कर रहे मयंक को 12वें ओवर में पहली बार बॉलिंग का मौका मिला। जहां उनकी चौथी गेंद 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली रही, जिसने बेयरस्टो को चौंका दिया। इस गेंद पर जॉनी बेयरस्टो गति से चकमा खाते हुए आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

बस यहां से हर किसी का ध्यान मयंक की ओर चला गया। फिर अपने अगले ही ओवर की पहली गेंद पर मयंक ने 155.8 की स्पीड दर्ज की और आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड बनाकर सनसनी फैला दी। बेयरस्टो के कुछ समय बाद ही प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा भी पवेलियन लौट गए, लेकिन एक छोर से शिखर धवन डटे हुए थे। धवन ने 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 50 गेंद में 70 रन की पारी खेली, लेकिन पंजाब की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *