Thu. Aug 7th, 2025 11:27:50 PM
Share Market : होली से ठीक पहले हरे रंग में रंगा बाजार, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी; निवेशकों को ₹2.39 लाख करोड़ का मुनाफाहोली से ठीक पहले हरे रंग में रंगा बाजार

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Share Market : होली से ठीक पहले शेयर बाजार हरे रंग में रंग गया। शुरूआती झटकों के बाद शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की। इस कारण घरेलु शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 190.75 अंक या 0.26% की तेजी के साथ 72,831.949 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 84.80 अंक या 0.39%% बढ़कर 22,096.75 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में हुई खरीदारी

शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी और मिडकैप इंडैक्स 0.38 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो रियल्टी, ऑटो और फार्मा शेयरों में भी तेजी दिखी। मेटल, FMCG और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। हालाँकि आईटी शेयरों ने निवेशकों को निराश किया। एक्सचेंर की ओर से रेवेन्यू अनुमानों में कटौती के ऐलान के बाद आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ।

निवेशकों ने एक दिन में ₹2.39 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 22 मार्च को बढ़कर 382.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 मार्च को 379.85 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार को करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर शक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे अधिक 3.22% की तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टाइटन (Titan) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.63% से लेकर 3.21 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) का शेयर 2.78 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 1.46% से लेकर 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

 

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *