Site icon Ujjwal India

Poster war in Telangana: BRS ने शेयर की सोनिया गाँधी की मॉर्फ़ तस्वीर, कांग्रेस को बताया “बार डांसर पार्टी”

सोनिया गाँधी और राजीव गाँधी का पोस्टर बीआरएस ने किया जारी (फोटो साभार : X_BRS)

हैदराबाद, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Poster war in Telangana:  देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। इस बीच तेलंगाना में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गयी है। दोनों दलों ने एक दूसरे पर पोस्टर के जरिये व्यक्तिगत हमले करने शुरू कर दिए हैं। बीआरएस ने कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में न सिर्फ कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गाँधी बल्कि उनके स्वर्गीय पति राजीव गाँधी को भी घसीट लिया है। यही नहीं, अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए बीआरएस ने ऐसा पोस्टर जारी किया है, जैसा अब तक किसी पार्टी ने नहीं किया। बीआरएस ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें सोनिया गाँधी को राजीव गाँधी के साथ नाचते हुए दिखाया गया है। जिस फोटो को बीआरएस ने शेयर किया है वह एक मॉर्फ की हुई तस्वीर शेयर की है। बीआरएस ने धमकाया है कि अगर कांग्रेस नहीं सुधरी, तो राहुल गाँधी का वीडियो भी जारी किया जाएगा, जिसे कांग्रेस पार्टी सहन नहीं कर पायेगी।

बीआरएस ने कांग्रेस को बताया “बार डांसर पार्टी”
बीआरएस ने सोनिया गाँधी की नाचने वाली तस्वीर शेयर कर कांग्रेस को सीधे तौर पर ‘बार डांसर पार्टी’ करार दिया। बीआरएस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “केसीआर की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ बंद कर दिया जाए, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर तेलंगाना के लिए संघर्ष किया। अगर आप नहीं रुके, तो हम सोनिया और राहुल की और भी तस्वीरें मॉर्फ कर सकते हैं। वैसे, तुमने ये नहीं सुना होगा कि कुत्ते की दुम सीधी हो गई, वो टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है। वैसे, हमें ये बताने की जरूरत नहीं कि ‘बापति’ कौन है। सारी दुनिया जानती है कि वो (राजीव गाँधी) इटली के बार में डांस के चक्कर में नशे (शराब) की वजह से फंस गए। अगर ये सब जारी रहा, तो हम पूरा वीडियो भेजेंगे, जिसे वो लोग चबाकर निगल नहीं पाएँगे।”

यह भी पढ़ें : एक और Opinion Poll में Congress की हालत खराब, 37 सीटों पर सिमटने का अनुमान

कैसे हुई विवाद की शुरुआत
इन विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने तेलंगाना के कांग्रेसी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी उन नौकरियों को अपना बता रहे हैं, जो केसीआर ने मुख्यमंत्री रहते तेलंगाना के युवाओं को दी। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

कांग्रेस द्वारा जारी बीआरएस का पोस्टर (फोटो साभार : X_BRS)

इसके जवाब में तेलंगाना कांग्रेस ने एक मॉर्फ तस्वीर जारी की, जिसमें केसीआर, केटीआर, हरीश राव, कविता और संतोष राव को कार चोरी करने वाली ‘चीप कार गैंग’ के तौर पर दिखाया गया। यानि एक ऐसे गैंग के तौर पर, जो कार चोरी करते हैं। फोटो शेयर करते हुए तेलंगाना कांग्रेस ने लिखा, “कलवाकुंतला गैंग सस्ते शब्दों की आड़ में कारों (वोटों) की चोरी करने में जुटी है। वो जो काम (नौकरियाँ दिलाने का) करते हैं, उसका क्रेडिट लें। अगर वो अच्छा काम करेंगे, तभी वो क्रेडिट ले सकते हैं। लेकिन इन्होंने लोगों का खून पिया है। सस्ते शब्दों और झूठे प्रचार से बचना चाहिए और अच्छे विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। अन्यथा वो भूमिका भी छिन जाएगी। सुरक्षित रहें।”
इसके पोस्ट के जवाब में बीआरएस ने सोनिया गाँधी की नाचने वाली मॉर्फ़ तस्वीर शेयर की।

तेलंगाना निर्माण में केसीआर का अहम योगदान
आपको बता दें, तेलंगाना के निर्माण के लिए केसीआर ने लंबे समय तक लड़ाई लड़ी थी। तेलंगाना बनने के बाद वो दो बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन पिछले चुनाव में उनकी पार्टी को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा। अभी तेलंगाना में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार है। चूँकि लोकसभा चुनाव सिर पर है, ऐसे में दोनों पार्टियों में खूब तनातनी हो रही है। तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें हैं, जिन पर कब्जे की कड़ी लड़ाई है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीआरएस ने 9 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार मुकाबला काफी कड़ा है।

Exit mobile version