Site icon Ujjwal India

loksabha Elections 2024: प्रशांत किशोर का एलान – बंगाल में भाजपा का फहराएगा परचम, बनेगी सबसे बड़ी पार्टी

Loksabha Elections 2024: प्रशांत किशोर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बंगाल से चौंकाने वाले नतीजे देखने के लिए तैयार रहिए जो कि भाजपा के पक्ष में होंगे। भाजपा बंगाल में एक बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली है।

Prashant Kishore (File Photo)

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। loksabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों में ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का क्या हाल होगा इसको लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में एक बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली है।

क्या बोले प्रशांत किशोर

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम हैदराबाद डॉयलॉग्स में बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं अनुमान लगा रहा हूँ कि भाजपा हर मायने में बंगाल में टीएमसी से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोकसभा चुनाव में बंगाल से चौंकाने वाले नतीजे देखने के लिए तैयार रहिए जो कि भाजपा के पक्ष में होंगे। जब मैं कहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में बंगाल में सिंगल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी तो कुछ लोग कह देते हैं- अरे तुम तो भाजपा के एजेंट हो इसलिए ऐसा कहते हो। अगर मैं ऐसा नहीं कहूँगा तो प्रोफेशनली में ईमानदार नहीं कहलाऊँगा।”

मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर आगे कहते हैं, “मैं कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूँ कि मुझे वही कहना है जैसा पार्टी चाहती है। लेकिन ये तथ्य है। ये न्यूज जाते ही बंगाल में लोग मुझे भाजपा का पिट्ठू बोलेंगे। लेकिन आप नतीजे देखेंगे तो पता चलेगा। मैं देख पा रहा हूँ बीजेपी बहुत बड़ा कमबैक बंगाल में करने वाली है, जो कि टीएमसी समर्थकों के लिए बहुत ही निराशाजनक बात है। मैं टीएमसी का कठिन समय देख पा रहा हूँ।”

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, गहलोत-कमलनाथ पुत्र पर दांव

Prashant Kishore With PM Modi

पीएम मोदी की कर चुके तारीफ

बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने साल 2021 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उस समय कहा था कि पीएम मोदी का अनूठा राजनीतिक अनुभव उनकी असली ताकत है। किशोर ने कहा था कि पीएम मोदी का विशाल राजनीतिक अनुभव उन्हें मतदाताओं की इच्छाओं और महत्वकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करता है। वह यह पहले ही जान जाते हैं कि मतदाता उनसे क्या चाहते हैं। किशोर ने कहा कि वह अपने 40-45 साल के अनुभवों के कारण ‘दूसरे अनुमान (सेकंड गेस)’ लगाने में सक्षम होते हैं।

Exit mobile version