धर्मशाला, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 473 रन बना लिए हैं। फिलहाल कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। ऐसे में टीम इंडिया की बढ़त 255 रन की हो चुकी है।
अनोखा रिकॉर्ड बनाया
मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। भारत के शीर्ष-5 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब उसके टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाजों ने 50 + का स्कोर किया है। यशस्वी जायसवाल ने 57 रन, रोहित शर्मा ने 103 रन, शुभमन गिल ने 110 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन और सरफराज खान ने 56 रन बनाए।
मैच के दौरान क्या हुआ?
गुरुवार को यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरा दिन खेलकर 338 रन जोड़े और सात विकेट गंवाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी निभाई और भारत को 250 के पार पहुंचाया। रोहित ने टेस्ट करियर का 18वां शतक और शुभमन ने चौथा शतक लगाया। दोनों का यह इस सीरीज का दूसरा शतक था। इस साझेदारी को बेन स्टोक्स ने तोड़ा। नौ महीने बाद गेंदबाजी के लिए आए स्टोक्स ने इस सीरीज में पहली बार गेंदबाजी की और अपनी पहली ही गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। रोहित ने 162 गेंद पर 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह पारी के 62वें ओवर में हुआ और इसके अगले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। गिल 150 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 110 रन बना पाए।
इसके बाद सरफराज खान और डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। चायकाल के ठीक बाद बशीर का कहर देखने को मिला। उन्होंने सरफराज को चलता किया। एक वक्त भारत का स्कोर तीन विकेट पर 376 रन था और टीम ने अगले 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवा दिए। 376 पर तीन से स्कोर एक वक्त 428 पर आठ हो चुका था। सरफराज के आउट होने के बाद पडिक्कल ने अर्धशतक पूरा किया। वह 10 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। फिर ध्रुव जुरेल भी 15 रन बनाकर चलते बने। तीनों को शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। वहीं, टॉम हार्टले ने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को आउट किया। जडेजा 15 रन बनाकर और अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए। 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवाने के बाद कुलदीप और बुमराह ने 45 रन की नाबाद साझेदारी की और लीड को 250 के पार पहुंचाया।
इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमटी थी
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके। वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। यानी इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। डकेट 27 रन बना सके। क्राउली ने 108 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। वहीं, जो रूट 26 रन, 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बेन स्टोक्स को कुलदीप ने खाता भी नहीं खोलने दिया। जब इंग्लैंड का स्कोर 175 रन था, तब टीम ने बेयरस्टो, रूट और स्टोक्स तीनों का विकेट गंवाया था। अश्विन ने हार्टले (6) और वुड (0) को पारी के 50वें ओवर में पवेलियन भेजा। इसके बाद एंडरसन (0) को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को 218 रन पर समेट दिया। बशीर 11 रन बनाकर नाबाद रहे।