Site icon Ujjwal India

सचिन से लेकर कुंबले तक, भारत की शर्मनाक हार पर क्या बोले दिग्गज

IND vs NZ test series

New Zealand Cricket Team (Pic credit - ICC)

IND Vs Nz: न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे और अंतिम टेस्ट में 25 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह 91 वर्ष में पहली बार है जब भारतीय टीम का अपने घर में किसी टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है। इस सीरीज में ऋषभ पंत को छोड़कर अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज सीरीज में 200 या उससे अधिक रन नहीं बना पाया। पंत ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 261 रन बनाए।

वहीं, विराट और रोहित तो 100 रन भी नहीं बना सके। विराट ने तीन टेस्ट में 15.5 की औसत से 93 और रोहित ने 15.16 की औसत से 91 रन बनाए। इन दोनों का न चलना और खराब शॉट खेलकर आउट होने ने बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। अगर टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज जल्दी आउट हो रहे तो बाकी बल्लेबाज यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई पिच मुश्किल है। ऐसा ही हुआ भी। एक-एक करते सभी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौटते गए।

न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है। महान सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले और युवराज सिंह तक ने टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया में कुछ गंभीर मसला है। वहीं, सचिन ने भारतीय खिलाड़ियों को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी। आइए जानते हैं भारत की शर्मनाक हार पर दिग्गजों की क्या प्रतिक्रिया रही और उन्होंने क्या कारण बताए…

क्या बोले सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “घरेलू सीरीज में 0-3 की हार को पचा पाना मुश्किल है और इससे टीम को आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या यह तैयारी की कमी थी, क्या यह खराब शॉट चयन था या यह मैच अभ्यास की कमी थी?”
उन्होंने आगे लिखा, “शुभमन गिल ने पहली पारी में जज्बा दिखाया और पंत दोनों पारियों में शानदार थे। उनकी शानदार फुटवर्क के सामने चुनौतीपूर्ण पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान दिख रही थी।”

क्या बोले सहवाग

सहवाग ने भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ अपने खेल के स्तर को ऊंचा करने की सलाह देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे लिए समर्थक के रूप में टीम का समर्थन करना अनिवार्य है लेकिन यह हमारी टीम का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है। निश्चित रूप से स्पिन को खेलने के कौशल में सुधार करने की जरूरत है। कुछ प्रयोग छोटे प्रारूप में अच्छे लगते है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका अनावश्यक प्रयोग वास्तव में खराब था।”

हरभजन सिंह ने भी उठाए भी सवाल

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा “इस तरह की पिचों पर ‘कोई भी किसी को भी आउट कर सकता है’ और टीमों को विकेट लेने के लिए मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न या सकलैन मुश्ताक जैसे दिग्गजों की जरूरत नहीं है। टर्निंग पिचें आपकी खुद की दुश्मन बन रही हैं। बधाई हो न्यूजीलैंड आपने हमें पछाड़ दिया। कई सालों से कह रहा हूं कि भारतीय टीम को बेहतर पिचों पर खेलने की जरूरत है। ये टर्निंग पिचें हर बल्लेबाज को बहुत साधारण बनाती हैं।’’

इन्होने भी की आलोचना

पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा,”कल ही भाई यूसुफ से इस मुद्दे पर बातचीत हुई। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के बारे कहा कि हम या तो घास वाली पिचों पर या सपाट ट्रैक पर खेल रहे हैं। हमने घरेलू मैचों की स्पिनरों की मददगार पिचों पर खेलना लगभग बंद कर दिया है। इसके साथ ही हमारे शीर्ष खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। इससे हमें लंबे समय में नुकसान हो सकता है।”

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा,”भारत में जीतना अविश्वसनीय है लेकिन क्लीन स्वीप करना उल्लेखनीय है। यह अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत होगी। भारत के पास अब बल्लेबाजों का ऐसा समूह है जो स्पिन के खिलाफ अधिकांश टीमों की तरह संघर्ष करता है।”

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने लिखा,”न्यूजीलैंड की अद्भुत जीत। 60 लाख से कम की आबादी वाला देश। दिग्गज केन विलियमसन के बिना उन्होंने एक अविश्वसनीय जीत हासिल की है। पुरुष और महिला (टी20 विश्व कप चैम्पियन) दोनों टीमों के लिए पिछले कुछ सप्ताह ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण रहे हैं।”

यह भी पढ़ें:

Exit mobile version