Site icon Ujjwal India

David Warner बने T20 के नए ‘फिफ्टी किंग’, क्रिस गेल की करी बराबरी

David Warner equals Gayle’s record of most fifty-plus scores in T20s - DC vs CSK - IPL 2024 – Ujjwal India Latest news

David Warner बने T20 के नए 'फिफ्टी किंग'

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। IPL 2024 के 13वें मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने 5 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इस अर्धशतक के साथ वॉर्नर टी20 क्रिकेट में नए ‘फिफ्टी किंग’ बन गए और उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलियाई बैटर टी20 में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से नंबर वन पर आ गए।

चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक जड़ डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में 110वीं बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल ने भी अपने टी20 करियर में 110 बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया था। इस लिस्ट में वॉर्नर नंबर वन पर आ गए हैं और क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि संयुक्त रूप से दोनों अव्वल नंबर पर हैं।

विराट कोहली रिकॉर्ड से ज्यादा दूर नहीं

लिस्ट में आगे बढ़ते हुए विराट कोहली तीसरे नंबर पर दिखाई देते हैं, जिन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 101 बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया है। फिर बाबर आज़म सूची में चौथे और जॉस बटलर पांचवें नंबर पर हैं। बाबर ने 98 बार और बटलर ने 86 बार टी20 में 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया।

टी20 में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

110 बार- डेविड वार्नर
110 बार- क्रिस गेल
101 बार-विराट कोहली
98 बार- बाबर आजम
86 बार- जोस बटलर

यह भी पढ़ें :

 

Exit mobile version