नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को जगह दी गई है। इस सूची में 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार हैं। इस लिस्ट में असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें राजस्थान के जालौर सिरोही सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को भी टिकट दिया गया है।
असम की 12, गुजरात की 7, एमपी की 10 सीटों से उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में असम की 12 लोकसभा सीटों, गुजरात की 7, मध्य प्रदेश की 10, राजस्थान की 10, उत्तराखंड की 3 और दमन द्वीप की एक सीट से उम्मीदवार उतार दिए गए हैं। लिस्ट में 76.7% की उम्र 60 साल से कम है।
कांग्रेस ने राजस्थान की 10 सीटों से इन्हें मैदान में उतारा
1. बीकानेर- गोविंदराम मेघवाल
2. चूरू- राहुल कस्वां
3. झूंझूनू- बृजेंद्र ओला
4. अलवर- ललित यादव
5. भरतपुर- संजना जाटव
6. टोंक- हरीश चंद्र मीणा
7. जोधपुर- करन सिंह उचियारडा
8. जालोर- वैभव गहलोत
9. उदयपुर- तारा चंद मीणा
10. चित्तौड़गढ़- लाल चंद मीणा
यह भी पढ़ें : गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में बिछी चौसर, नायब सिंह सैनी बने नए मुख्यमंत्री
8 मार्च को कांग्रेस ने जारी की थी 39 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट
इससे पहले 8 मार्च को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम थे। जिसमें वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, तिरुवंतपुरम से शशि थरूर का नाम शामिल था। इसके अलावा कांग्रेस की पहली लिस्ट में ताम्रध्वज साहू, केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश का नाम भी शामिल था।
loksabha Elections 2024: बंगाल में भाजपा का फहराएगा परचम, बनेगी सबसे बड़ी पार्टी
[…] यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी … […]