Ujjwal India

Latest News in Hindi

भारतीय नौसेना ने दिया हूती आतंकियों को मुहतोड़ जवाब, अदन की खाड़ी में लाइबेरिया के व्यापारिक जहाज को बचाया

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। अदन की खाड़ी में ईरान समर्थित हूती आतंकियों ने एक बार फिर व्यापारिक जहाज को निशाना बनाया। हालाँकि भारतीय नौसेना ने तत्परता दिखाते हुए व्यापारिक जहाज की सहायता की और हमले को नाकाम कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस जहाज पर हमला हुआ उस पर लाइबेरिया का झंडा लगा था। हमले के वक्त जहाज अदन से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में स्थित था और अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। लेकिन इस बीच एक ड्रोन जहाज से आकर टकरा गया। इस ड्रोन हमले से जहाज में आग लग गयी। इसकी सूचना जहाज के क्रू ने भारतीय नौसेना को दी और सहायता मांगी।

आईएनएस कोलकाता ने की मदद

हमले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आईएनएस कोलकाता मदद के लिए रवाना हो गया। सोमवार रात साढ़े 10 बजे तक आईएनएस कोलकाता घटनास्थल पर पहुंच गया। भारतीय नौसेना ने बताया कि आईएनएस कोलकाता के 12 कर्मियों की एक विशेष अग्निशमन टीम आग बुझाने में मदद करने के लिए 5 मार्च की सुबह लाइबेरियन जहाज पर चढ़ी। विशेषज्ञ ईओडी (विस्फोटक आयुध निपटान) टीम भी जहाज पर चढ़ी। नौसेना ने ड्रोन हमले के बाद जहाज पर लगी आग को बुझाया।

भारत ने तैनात कर रखे हैं युद्धपोत

आपको बता दें, जब से इजराइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुआ है तब से ईरान समर्थित हूती आतंकी अदन की खाड़ी से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हूती आतंकी बीते चार महीने में कई व्यापारिक जहाजों को निशाना बना चुके हैं। ऐसे में भारत ने व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा के लिए अपने तीन युद्धपोतों को दिसंबर में तैनात किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *