जयपुर, उज्जवल इंण्डिया न्यूज़ डेस्क। Vodafone Idea FPO:वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea का एफपीओ आज यानी 18 अप्रैल गुरुवार से खुल गया है। कंपनी का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) 22 तारीख तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। इसके लिए 10-11 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
देश का सबसे बड़ा एफपीओ
आपको बता दें, यदि यह सफल होता है तो वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited (VIL) का एफपीओ देश के इतिहास में सबसे बड़ा एफपीओ होगा। इससे पहले जुलाई 2020 में यस बैंक ने 15,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लाया था। वह एफपीओ सफल रहा था। वहीँ, अडाणी एंटरप्राइजेज पिछले साल जनवरी में 20 हजार करोड़ रुपए का FPO लाई थी। यह एफपीओ सफल भी रहा था क्योंकि इसे पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था। लेकिन हिंडनबर्ग की आंधी में इसे एफपीओ को वापस ले लिया गया था।
क्या है लॉट साइज और प्राइस बैंड
Vodafone Idea FPO के लिए 10-11 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। इस FPO के लिए लॉट साइज 1298 शेयरों का होगा। मतलब कि रिटेल इनवेस्टर्स यदि कट ऑफ प्राइस पर बिड करते हैं तो उन्हें कम से कम 14,278 रुपये का निवेश करना होगा। इससे ऊपर इतने ही शेयरों के गुणक में बोली लगानी होगी।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
जयपुर में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान Vodafone Idea के CEO अक्षय मुंद्रा ने बताया कि कंपनी का ये सबसे बड़ा FPO है। इससे जरिये जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल 4जी नेटवर्क की रीच बढ़ाने के लिए किया जायेगा ताकि कम्पनी की घटते यूजर्स की संख्या पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस धनराशि का इस्तेमाल बकाया चुकाने के लिए नहीं किया जायेगा। बकाया राशि चुकाने लिए कंपनी के पास पर्याप्त इंटरनल फण्ड है। एफपीओ के जरिये जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल केवल ग्रोथ के लिए किया जायेगा।

CEO ने बताया कि कंपनी बहुत जल्द 5जी सेवाएं भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
एंकर निवेशकों से जुटाए 5000 करोड़ से अधिक
वोडाफोन आइडिया ने 5,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर (प्राइस बैंड के टॉप-एंड) पर 4.9 बिलियन शेयर अलॉट किए हैं। एंकर कैटेगरी में कुल 74 अलग-अलग स्कीम्स में शेयर अलॉट किए गए। अमेरिका की GQG पार्टनर्स ने 1,347 करोड़ रुपये मूल्य का सब्सक्रिप्शन लिया जो कि एंकर कैटेगरी का करीब एक चौथाई हिस्सा है। इसके अलावा अन्य बड़े ग्राहक Fidelity, Stichting, Redwheel, Motilal Oswal Mutual Fund और Troo Capital रहे।
इस एफपीओ से जुड़े इनवेस्टमेंट बैंकर्स बताते हैं कि इसका बाजार में अच्छा डिमांड है। इसलिए यह ओवरसब्सक्राइब होगा।
बीते एक साल में VI के शेयर ने निवेशकों को 112% रिटर्न दिया
वोडाफोन-आइडिया का शेयर मंगलवार को 12.90 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 112% का रिटर्न दिया है।
उल्लेखनीय है कि मोबाइल ऑपरेटर पिछले आठ वर्षों से लगातार घाटे में चल रहा है और वित्त वर्ष 2022-23 में 29,371 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा और 6,251 करोड़ रुपये का नकद घाटा दर्ज किया गया है। इसकी तुलना में, अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि (9MFY24) के दौरान इसने 23,563 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा और 6,681 करोड़ रुपये का नकद घाटा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें :
- भारत घुसकर मारेगा तो बचाने नहीं आएगा अमेरिका… पीएम मोदी के ‘आतंकवादियों को घुसकर मारेंगे’ वाले बयान पर अमेरिका ने कही बड़ी बात
- सूरज की किरणों ने किया सूर्यवंशी प्रभु श्री राम का तिलक, दिखा अध्यात्म और विज्ञान का अद्भुत संगम
- भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था बांग्लादेशी पत्रकार, अमेरिका ने 9 सेकंड में दिखाई औकात