Site icon Ujjwal India

Loksabha Elections : INDI गठबंधन को एक और झटका, उमर अब्दुल्लाह ने PDP को सीट देने से किया इनकार

Former Jammu and Kashmir chief ministers Mehbooba Mufti and Omar Abdullah. (Photo | File) Source : Indian Express

Former Jammu and Kashmir chief ministers Mehbooba Mufti and Omar Abdullah. (Photo | File)

श्रीनगर, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले INDI गठबंधन को एक और झटका लगा है। जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने PDP के साथ सीट शेयर करने से इनकार कर दिया है। पार्टी का कहना है कि वह पीडीपी के साथ सीट बंटवारे के लिए समझौता नहीं करेंगे।

पहले बताया गया होता तो INDI गंठबंधन में ही नहीं होते शामिल
फारुख अब्दुल्लाह के बेटे उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उन्हें पहले यह कहा गया होता कि उनकी पार्टी को पीडीपी के साथ साझेदारी करनी पडे़गी तो उनकी पार्टी INDI गठबंधन में शामिल ही नहीं होती। उमर ने कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहते हैं कि कांग्रेस के लिए छोड़ दें तो वह पीडीपी के बजाय कांग्रेस को सीट देना पसंद करेंगे।
उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर तंज कसते हुए कहा, ”मैंने आपको बताया है। जो पार्टी तीसरे नंबर पर है, उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। अगर मुझे इंडिया अलायंस में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें दूसरे के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी शामिल नहीं होता।”

पीडीपी ने बनाई अकेले चुनाव लड़ने की योजना
बता दें कि हाल ही में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उनकी पार्टी चुनाव अकेले लड़ने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा था कि पीडीडी जम्मू कश्मीर की पांच और एक लद्दाख की सीट पर कैंडिडेट का फैसला करेगी। पीडीपी के सुहैल बुखारी ने कहा, ”चूंकि उन्होंने (नेशनल कॉन्फ्रेंस) ने पहले ही फैसला ले लिया है, हम लोग इस पर चर्चा करेंगे। विचार विमर्श होने के बाद जल्द ऐक्शन लिया जाएगा।”

पिछले लोकसभा चुनाव का हाल
बता दें कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। उसे कुल 46 फीसदी से अधिक वोट हासिल हुए थे, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में तीन सीटें आई थीं। कांग्रेस को 28 फीसदी वोट जरूर मिले, लेकिन कोई भी सीट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। इसके अलावा, पीडीपी को भी पिछले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं हासिल हो सकी थी।

Exit mobile version