Ujjwal India

Latest News in Hindi

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में “सूर्या’ का जलवा बरकरार, राशिद ने लगाई लम्बी छलांग

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में "सूर्या' का जलवा बरकरार, राशिद ने लगाई लम्बी छलांग

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। आईसीसी टी-20 रैंकिंग : आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम है। पिछले तीन महीनों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर होने के बावजूद वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस में लौटे हैं ।

बुधवार को जारी रैंकिंग के मुताबिक, आईपीएल के आगामी सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करने जा रहे सूर्यकुमार यादव के 861 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर 802 अंक लेकर फिल साल्ट हैं। सूर्यकुमार यादव ने दिसंबर में खेल हर्निया की सर्जरी के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। इस सर्जरी के कारण ही सूर्यकुमार इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत के कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे राशिद खान

वहीं आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राशिद खान ने शीर्ष दस में वापसी की है। वह चार पायदान की छलांग लगाकर नौवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने सीरीज में तीन मैचों में आठ विकेट लिए।

शाकिब अल हसन भी शीर्ष पर बकरार

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है, जबकि आयरलैंड के गैरेथ डेलानी चार स्थान के लाभ के साथ 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *