जयपुर, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। जयपुर में खेले गए मैच में रजवाड़ों ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 20 रन से मात दी। रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 194 रन का टारगेट दिया था जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी। आखिरी छह गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे, लेकिन टीम छह रन ही बना सकी।
RR vs LSG मैच का विवरण
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने तीन चौके व छह छक्कों की मदद से 82* रन बनाए। उनके अलावा रियान पराग (43) और ध्रुव जुरेल ने 20 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक को दो विकेट मिले। उनके अलावा रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला।
लखनऊ की कमजोर शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डिकॉक 4 रन पर ट्रेंट बोल्ड का शिकार बने। देवत्त पडिक्कल 0 पर चलते बने। आयुष बडोनी एक रन बना सके और नांद्रे बर्गर की बॉल पर जॉस बटलर को कैच थमा बैठे। 11 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंपेक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया और दीपक हुड्डा को भेजा। वे 26 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद केएल राहुल एक छोर पर टिके रहे। पूरन के आने के बाद उन्होंने गति बढ़ाई। केएल राहुल और निकोलस पूरन की 85 रन की साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया था। केएल राहुल ने 44 गेंद में 58 रन और निकोलस पूरन ने 41 गेंद में 64 रन की पारी खेली। पूरन अंत तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन आवेश खान की धारदार गेंदबाजी ने राजस्थान की जीत सुनिश्चित की और इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हरा दिया है।
यह भी पढ़ें :
- केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर आंसू बहाने वाली कांग्रेस ने कभी पुलिस से की थी घोटाले की शिकायत, माँगा था केजरीवाल का इस्तीफ़ा
- अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता, ED ने कोर्ट में बताई घोटाले की एक-एक डिटेल
- यूं ही गिरफ्तार नहीं हुए केजरीवाल, मिल चुके है 338 करोड़ के घोटाले के सबूत, जानें क्या है दिल्ली शराब घोटाला