New zealand vs India: भारतीय टीम इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट (New zealand vs India 3rd test) खेल रही है. इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 13वां अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया है. ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
इस अर्धशतक के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. धोनी के नाम 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक दर्ज हैं.
वहीँ,ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत की तरफ से 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव के बाद तीसरे स्थान पर हैं.
अश्विन-जडेजा ने भारत की मुठ्ठी में कराया New zealand vs India मैच!
मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने भारत पर 143 रन की बढ़त बना ली है. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारत ने 263 रन बनाए. कीवी टीम ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए है.
दूसरे दिन के खेल में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही. भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया. कप्तान टॉम लैथम 4 गेंदों का सामना करते हुए केवल एक रन बनाकर चलते बने. आकाश दीप ने उन्हें बोल्ड किया. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कान्वे को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. डेवोन 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
रचिन रविंद्र दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट हुए. अश्विन (R Ashwin) ने उन्हें पंत के हाथों स्टंप आउट कराया. डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच 50 रन की साझेदारी बनी, लेकिन जडेजा ने उनकी पार्टनरशिप को तोड़ दिया. जडेजा ने फिर 30वें ओवर में टॉम ब्लंडर को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद ईश सोढ़ी और मैट हेनरी का भी जडेजा ने शिकार किया. जडेजा ने दूसरे दिन कुल 4 विकेट लिए, जबकि R Ashwin ने 3 सफलता हासिल की. अश्विन ने न्यूजीलैंड की तरफ से अर्धशतक जड़ने वाले विल यंग को चलता किया. उन्होंने विल यंग को अपनी गेंद पर खुद ही उनका कैच पकड़ उन्हें पवेलियन भेजा.
ऐसी रही भारत की पारी
भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 86 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया.शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. 180 के कुल स्कोर पर ईश सोढ़ी ने पंत को एलबीडब्ल्यू आउट कर यह साझेदारी तोड़ी.
पंत के बाद बल्लेबाजी करने आए जडेजा कुछ खास नहीं कर सके और 203 रनों के कुल स्कोर पर 14 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने. सरफराज एक बार फिर असफल रहे और बिना खाता खोले एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को कैच देकर चलते बने. 227 के कुल स्कोर पर टिककर खेल रहे शुभमन गिल को एजाज पटेल ने स्लिप में डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया. गिल मात्र 10 रन से शतक से चूक गए. उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और1 छक्के की बदौलत 90 रनों की शानदार पारी खेली.
247 के स्कोर पर एजाज ने अश्विन को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किये. अश्विन ने 6 रन बनाये. आकाशदीप बिना खाता खोले 263 रन के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए और भारत की पारी का अंत हो गया. वाशिंगटन सुंदर 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 38 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 5, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
- वक्फ एक्ट में क्या बदलाव करेगी मोदी सरकार? क्यों थी इसकी जरूरत? जानें सब कुछ
- मुश्किल में नासा का मंगल मिशन, मंगल की मिट्टी लाने के नहीं बचे पैसे
- चाँद के बाद अब सुमद्र की बारी, भारत कर रहा समुद्र की गहराइयों में समुद्रयान भेजने की तैयारी
- मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर बुरी फंस गई कांग्रेस, पीएम मोदी ने भी लपेटा