जयपुर, उज्जवल इण्डिया संवाददाता। Phone Tapping Case: राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश के कथित षड्यंत्र से जुड़ा फोन टैपिंग मामला एक बार फिर चर्चा में है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने इस मामले को लेकर बुधवार को कई बड़े खुलासे किए। लोकेश शर्मा ने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और उन पर गंभीर आरोप लगा सनसनी मचा दी है। लोकेश शर्मा ने कहा है कि सरकार पर संकट के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वयं पायलट और उनके समर्थक विधायकों के फ़ोन टैप करवाए थे।
आपको बता दें, 2020 में जब गहलोत सरकार पर संकट के बादल छाए थे, तब एक ऑडियो टेप वायरल हुआ था। जिसके आधार पर भाजपा पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात कही गई थी। इस ऑडियो टेप के बारे में लोकेश शर्मा ने बताया कि यह ऑडियो टेप मुझे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक पेन ड्राइव में दी थी और कहा था कि इसे मीडिया तक पहुंचाओ। अपने दावों को सच साबित करने के लिए शर्मा ने उनकी और अशोक गहलोत के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सुनाया।
जयपुर में बुधवार शाम बुलाई गई एक प्रेस कॉफ्रेंस में लोकेश शर्मा ने कहा, “राजस्थान में सरकार गिराने के समय जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई वो मुझे किसी सोशल मीडिया के जरिए नहीं मिली, बल्कि वो ऑडियो क्लिप एक पेन ड्राइव में मुझे अशोक गहलोत ने दी थी”।
लोकेश शर्मा ने कहा कि जिस मोबाइल से ऑडियो भेजे गए थे उस मोबाइल को भी नष्ट करने के लिए अशोक गहलोत ने कहा था। गहलोत को शक था कि मैंने मोबाइल को नष्ट नहीं किया है, इसलिए 26 नवम्बर 2021 को मेरे कार्यालय में एसओजी की रेड करवाई गई थी। लोकेश शर्मा ने गहलोत पर बड़ा हमला करते हुए यह भी कहा कि मेरे राजनीतिक गुरु अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए मेरा उपयोग किया था।
गजेंद्र सिंह की छवि ख़राब करने के लिए उछाला संजीवनी घोटाले का मुद्दा
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संजीवनी घोटाले पर लोकेश शर्मा ने कहा कि गहलोत के कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत की छवि ख़राब करने के लिए सजीवनी क्रेडिट सोसायटी का मुद्दा उठाया गया। मुख्यमंत्री गहलोत के आवास पर इस बात की चर्चा हुई थी कि गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट की छवि को कैसे खराब किया जाए। बता दें कि संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के मामले में शेखावत ने गहलोत पर मानहानि का केस भी किया है। जिसकी अभी कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
गहलोत सरकार के सिस्टम की मिलीभगत थी पेपर लीक
पेपर लीक के मामले में लोकेश शर्मा ने गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने पीसी में कहा कि रीट मामले में पेपर लीक करवाने में गहलोत सरकार के सिस्टम की मिलीभगत थी। अशोक गहलोत पेपर लीक मामले में कार्रवाई को लेकर काफी आशंकित थे। आरोपी डीपी जारोली के खिलाफ कार्रवाई को किसी तरह से विफल करने का प्रयास किया गया। मेरे पास जो सबूत हैं, मैं उन्हें वर्तमान सरकार के साथ साझा करने के लिए तैयार हूं। लोकेश शर्मा ने गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं के सपने तोड़ने वाले अशोक गहलोत अपने पुत्र के भविष्य को लेकर दिन रात एक कर रहे हैं।
यह ही पढ़ें:
- हिन्दुओं की 55 प्रतिशत संपत्ति पर कांग्रेस की नजर! जानिए कैसे कांग्रेस को बीच चुनाव में बैकफुट पर लाए सैम पित्रोदा
- कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन…नए ग्राहक बनाने पर लगाई पाबंदी; क्रेडिट कार्ड भी नहीं कर सकेगा जारी