Thu. Mar 13th, 2025
PM Modi rally in Morena Madhya Pradeshप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit - Rajasthan Patrika)

मुरैना, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। PM Modi rally in Morena Madhya Pradesh:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मुरैना में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विरासत कर (Inheritance tax) को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और साथ ही विरासत टैक्स पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र को उजागर किया। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) राजीव गांधी ने विरासत टैक्स को खत्म कर दिया था, क्योंकि वह अपनी विरासत में मिली संपत्ति को सरकार के साथ साझा नहीं करना चाहते थे।

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी रैली के दौरान कहा कि “मैं आज देश के सामने पहली बार एक दिलचस्प तथ्य आपके सामने रखना चाहता हूँ। जब देश की एक प्रधानमंत्री बहन जी नहीं रही, तो उनकी जो संपत्ति थी, वो उनकी संतानों को मिलनी थी। लेकिन पहले ऐसा कानून था कि उनको मिलने से पहले एक हिस्सा सरकार ले लेती थी। ऐसा कानून कांग्रेस ने ही बनाया था। जब इंदिरा जी नहीं रही, तब उनके बेटे राजीव जी को प्रॉपर्टी मिलनी थी, उस प्रॉपर्टी को बचाने के लिए उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने, अपनी संपत्ति बचाने के लिए पहले जो इनहेरिटेंट कानून था, उसे समाप्त किया और अपने पैसे बचा लिए।

पीएम मोदी ने कहा, “खुद पर जब आई, तब कानून ही बदल दिया। और आज सत्ता पाने के बाद वही कानून कांग्रेस वाले वापस लाना चाहते हैं। बिना टैक्स के अपने परिवार के 4-4 पीढ़ियों की अकूत धन-दौलत हासिल करने के बाद आप जैसे सामान्य मानविकी की विरासत, आपकी मेहनत की कमाई, जो आपने अपने बच्चों के लिए बचत करके रखा है, उसकी आधी संपत्ति लूटना चाहते हैं। इसीलिए पूरा देश कह रहा है, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के।”

आपको लूटने की योजना बना रही कांग्रेस

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा “शहजादे पूरे देश में बढ़-चढ़कर कह रहे हैं आपकी सम्पत्ति का एक्स-रे होगा। आपकी अलमारी में क्या पड़ा है, किसी माता-बहन ने डिब्बे में कुछ बचा रखा है, एक्स-रे करके खोजा जाएगा। स्त्रीधन और मंगलसूत्र पवित्र होता है कोई उसे नहीं छूता है। कांग्रेस उसे जब्त करके वोट बैंक मजबूत करने के लिए उसे बांटने की घोषणा कर रही है। ये एक्स-रे करके आपको लूटने की योजना बना रहे हैं।

दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छीनने का षड्यंत्र रच रही कांग्रेस

कर्नाटक में सभी मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण में शामिल करने के कांग्रेस सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश के करोड़ों नागरिकों की आंखों में धूल झोंक कर सत्ता हथियाने के लिए जनता के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली हुई है। कांग्रेस फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रही है। कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में समुदाय विशेष को ओबीसी घोषित कर दिया और कांग्रेस ने ओबीसी समुदायों के शिक्षा और सरकारी नौकरी के हक को छीन कर एक वर्ग विशेष को दे दिया।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “बाबा साहब अंबेडकर ने धर्म आधारित आरक्षण को सिरे से नकार दिया था लेकिन कांग्रेस ने कर्नाटक में धोखे से एक वर्ग विशेष को आरक्षण दे दिया। वोट बैंक और तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस कर्नाटक के इसी मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहती है। कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छीनने का षड्यंत्र लंबे समय से रच रही है। कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। ”

कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पर साधा निशाना

कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के 80 करोड़ जरूरतमंदों को नि:शुल्क राशन मुहैया कराया, 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिए और 11 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया। लेकिन अगर कांग्रेस सरकार होती तो ये सभी सुविधाएं दलितों, वंचितों, गरीबों और आदिवासियों को देने की बजाय धर्म के आधार पर दी जाती क्योंकि कांग्रेस तो डंके की चोट पर कहती है देश के संसाधनों पर पहला हक एक विशेष समुदाय का है। लेकिन मोदी कहता है देश के संसाधनों पर पहला हक, देश के गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों का है।

कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है। इसलिए कांग्रेस ने कई वर्षों तक सेना के जवानों की ‘वन रैंक वन पेंशन’ जैसी मांग पूरी नहीं होने दी लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया गया और सीमा पर खड़े जवान को सम्मान दिया। कांग्रेस शासन में वीर जवानों के हाथ बंधे हुए थे लेकिन भाजपा सरकार में दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब दिया जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आपके साथ खिलवाड़ करने के कांग्रेस के जो इरादे हैं, उनसे आपकी रक्षा के लिए ये मोदी दीवार बनके खड़ा है। ये गाली-गलौच इसलिए हो रहा है, क्योंकि मोदी 56 इंच का सीना तानकर खड़ा हो गया है। इनके मंसूबे सफल नहीं होंगे। ये मोदी की गारंटी है।

यह भी पढ़ें:

One thought on “खुद पर आई तो राजीव गांधी ने खत्म कर दिया था विरासत टैक्स’, PM मोदी का कांग्रेस पर वार”
  1. Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *