जयपुर, उज्जवल इंण्डिया न्यूज़ डेस्क। PM Modi Rally in Kotputli, Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है। मंगलवार (2 अप्रैल, 2024) को पीएम मोदी ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के पक्ष में कोटपूतली (kotputli) में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया।
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि देश में इस बार दो खेमो के बीच चुनाव हो रहे हैं। एक तरफ राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाश वाली कांग्रेस पार्टी है। आज एक ओर दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली भाजपा है, तो दूसरी ओर विदेश में जाकर भारत को गाली देने वाली कांग्रेस है। ऐसी देश विरोधी परिवारवादी ताकतों के खिलाफ राजस्थान हमेशा ढाल बनकर के खड़ा रहा है।
अपने स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ रहा इंडी गठबंधन
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन, देश के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ रहा है। ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैली पर रैली करते जा रहे हैं। ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारी बचाओ।

पीएम मोदी ने कोटपूतली की जनता को आगाह करते हुए कहा कि जनता के दरबार में हार चुका इंडी अलायंस अब कैसे मंसूबे पाल चुका है, इसकी भी झलक लगातार देखने को मिल रही है। ये पहला ऐसा चुनाव है जिसमें काँग्रेस पार्टी के बड़े नेता देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी। भाइयों-बहनों मोदी दस साल से बैठा है और तुम्हारी लगाई हुई आग को बुझा रहा है। कांग्रेस के ये लोग अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिए हैं और इसीलिए, देश को बचाने के लिए भाजपा की मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है।
काँग्रेस का मतलब है- देश की हर बीमारी की जड़!
भाजपा की तुलना कांग्रेस से करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का मतलब है- विकास और समाधान! लेकिन काँग्रेस का मतलब है- देश की हर बीमारी की जड़! आप देश की कोई भी बड़ी समस्या देखेंगे, तो उसकी जड़ में काँग्रेस पार्टी ही नज़र आएगी। आज़ादी के 7 दशकों तक देश में गरीबी रही- काँग्रेस की वजह से! भारत को नई टेक्नोलॉजी के लिए, रक्षा सामान के लिए दूसरे देशों की ओर देखना पड़ता था- काँग्रेस की वजह से!

पीएम मोदी ने बताया कि कांग्रेस ने कभी हमारी सेना को आत्मनिर्भर नहीं होने दिया। कांग्रेस के समय में भारत की पहचान दुनिया के सबसे बड़े हथियार इंपोर्ट करने वाले देश की थी। आज भाजपा सरकार के समय में भारत की पहचान हथियार का निर्यात करने वाले देश के तौर पर बन रही है। कल ही भारत ने डिफेंस एक्सपोर्ट में नया रिकॉर्ड बनाया है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने 21 हजार करोड़ रुपए का रक्षा सामान निर्यात किया एक्सपोर्ट किया है। नीयत सही, तो नतीजे सही मिलते हैं।
मेरा भारत, मेरा परिवार
विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो मुझे गालियां देते हैं और यहां तक कह देते हैं कि अरे मोदी का कोई परिवार नहीं है। उसको भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। क्या आपका परिवार है तो आपको भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या? वो कुछ भी कहे मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं। मेरा भारत, मेरा परिवार है। और मैं राजस्थान की धरती पर, ये वीरों की धरती है, ये जुवान के पक्के लोगों की धरती है। उस धरती पर कहना चाहता हूं आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।
जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा
अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जिसे पूछा तक नहीं, मोदी ने उसे पूजा है। काँग्रेस ने देश के करोड़ों छोटे किसानों को कभी नहीं पूछा। मोदी ने राजस्थान के 85 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के करीब-करीब 20 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काँग्रेस ने कभी श्रमिकों, मजदूरों को पूछने के लिए फुर्सत नहीं मिली, मोदी ने उन्हें ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ की सुविधा दी, उनके लिए पेंशन योजनाएं बनाई हैं। काँग्रेस ने देश के गरीबों को कभी नहीं पूछा। भाजपा सरकार देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दे रही है। और इतना ही नहीं मेरी सरकार बहुत पहले निर्णय ले चुकी है कि आने वाले पांच साल भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मैं गरीब का चूल्हा कभी बुझने नहीं दूंगा। मैं भूखे पेट किसी बच्चे को सोने की नौबत आए ये मुझे मंजूर नहीं है।
भाजपा ने करोड़ों को दिया घर
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने करोड़ों गरीबों को पीएम आवास के जरिए पक्का घर दिया। भाजपा ने गरीब माताओं-बहनों के लिए करोड़ों शौचालय बनाए। भाजपा ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए। भाजपा ने गरीबों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिये। और जयपुर का कोई व्यक्ति अगर चेन्नई गया और वहां बीमार हो गया तो उसको भी वहां सिर्फ कार्ड काफी होता है चेन्नई में भी उसको हॉस्पिटल में पूरी मदद मिल जाएगी।
कांग्रेस के कारण तोरावाटी का नहीं हुआ विकास
पीएम मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि काँग्रेस सरकारों की उपेक्षा के कारण हमारा तोरावाटी भी विकास के मामले में पीछे छूटता चला गया था। लेकिन, ‘कोटपुतली-बड़ौदा मेव’ हाइवे से ये इलाका दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ने जा रहा है। पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट-ERCP परियोजना भी कांग्रेस ने दशकों से लटका कर रखा था। भाजपा सरकार ने हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी के मुद्दे को भी हल कर दिया है। इन फैसलों से, इन परियोजनाओं से यहां के लोगों और किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा।
जो काम आजादी के बाद दशकों तक नहीं हुए वो हमने पूरा किया
पीएम मोदी ने कहा कि जो काम आज़ादी के बाद 5-6 दशकों में नहीं हो पाए, वो काम हमने करके दिखाए हैं। देश को जिस गति की जरूरत थी, हमने उस गति से काम किया है। 2014 तक देश में 20 हजार किलोमीटर रेललाइन बिजली से जुड़ी थीं। 10 वर्षों में मोदी ने 40 हजार किलोमीटर से अधिक रेल लाइनों को बिजली से जोड़ दिया इलेक्ट्रिफिकेशन कर दिया। काँग्रेस ने दशकों तक केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया। बीजेपी ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकालकर के दिखा दिया है।
पीएम मोदी ने कहा, “370, मानो ऐसा बिजली का करंट था, ऐसे डरा के रखा था, कोई 370 को छूएगा तो पूरे देश में बिजली का करंट लग जाएगा। छूने को तैयार नहीं थी। इनको पता नहीं है, ये मोदी है। और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को भी ख़त्म कर दिया। राम मंदिर के लिए ये लोग कहते थे अगर राम मंदिर का नाम भी लोगे तो देश में आग लग जाएगी। लेकिन भव्य राम मंदिर बना, दीये जले आग नहीं लगी। तीन तलाक के खिलाफ हमने सख्त कानून बनाकर मुस्लिम बेटियों की जिंदगी बचाने का काम किया। देश की सैनिकों की वन रैंक, वन पेंशन की मांग को मोदी ने पूरा कर दिखाया।”
ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। बहुत कुछ हुआ होगा लेकिन साथियों 10 साल में जो हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर। अभी तो बहुत कुछ करना है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। हमे राजस्थान को आगे लेकर जाना है। बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है।
ये लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं
पीएम मोदी ने कहा, “ये लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। ये चुनाव, विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है।ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है। ये चुनाव, भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए है। ये चुनाव, आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए है। ये चुनाव, किसानों की समृद्धि के संकल्प का चुनाव है। ये चुनाव, घर-घर नल से जल पहुंचाने का चुनाव है।”
PM Modi Rally in Kotputli, Rajasthan…
यह भी पढ़ें :
- भारत के लिए कट्टरपंथियों से भिड़ी PM शेख हसीना, बोली – भारत का विरोध करने वालों पहले बीवियों की साड़ियाँ जलाओ
- क्या है कच्चाथीवू द्वीप विवाद, कैसे भारत के मजबूत दावे के बावजूद इंदिरा गाँधी ने इसे श्रीलंका को सौंप दिया था?
- भारत-रूस की तकदीर बदलेगा नया समुद्री रास्ता, दोनों देशों के बीच ‘नॉर्दन-सी-रूट’ को लेकर हुई बातचीत
- भारत-चीन के बीच एक और युद्ध की भविष्यवाणी, पूर्वी लद्दाख में 2025 से 2030 के बीच चीन छेड़ सकता है युद्ध
[…] […]