Site icon Ujjwal India

राहुल गाँधी को जनता ने दिया आलू, कहा – अब सोना बनाकर दिखाओ

शाजापुर, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंची। लेकिन यहाँ उनके साथ एक अजीब घटना घटित हुई जिसके मजे अब पूरा भारत ले रहा है। दरअसल, यहाँ मौजूद लोगों ने राहुल का स्वागत आलू से किया और उनसे कहा कि अब आलू से सोना बनाकर दिखाओ। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों के मोदी-मोदी और जय श्री राम के जयकारे भी लगाए।

पूरी घटना
दरअसल, जैसी ही राहुल गांधी की यात्रा शाजापुर तब वहां कुछ लोग भाजपा का झंडा लेकर पहुंच गए और राहुल गांधी का स्वागत मोदी-मोदी नारे लगाकर किया। जिसे सुनकर राहुल गांधी स्वयं गाड़ी से उतरे और लोगों के पास पहुंचे। इस दौरान लोगों ने जमकर जय श्री राम के नारे भी लगाए। इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी के हाथ में आलू थमाया और कहा कि आलू से सोना बना दीजिए।

भड़क गए राहुल बाबा
इतना सुनकर राहुल बाबा भड़क गए। उन्होंने प्रभु राम के प्रति नफरत का इजहार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो, जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ।

Exit mobile version