Ujjwal India

Latest News in Hindi

MS Dhoni ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, विकेट के पीछे किये सबसे ज्यादा शिकार

MS Dhoni first wicketkeeper to achieve this feat in T20 cricket

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टी20 क्रिकेट में एक और खास उपलब्धि हासिल की है। आईपीएल 2024 के 13वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का कैच पकड़ते ही एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में विकेट के पीछे 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एमएस धोनी इस प्रारूप में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले एकमात्र कीपर हैं। धोनी के बाद इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक और कामरान अकमल हैं, जिन्होंने क्रमश 276 और 274 शिकार किए हैं। क्विंटन डिकॉक ने 270 और जोस बटलर के नाम 209 शिकार है।

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

300 – एमएस धोनी
276 – दिनेश कार्तिक
274 – कामरान अकमल
269 – क्विंटन डी कॉक
208 – जोस बटलर
206 – मो. रिजवान

एमएस धोनी के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो बतौर विकेट कीपर उन्होंने अब तक खेले 252 मैचों में कुल 187 शिकार किए हैं। इनमें से उन्होंने 145 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है जबकि 42 खिलाड़ियों को उन्होंने स्टंप आउट किया है। वह आईपीएल में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर भी हैं।

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *