Thu. Mar 13th, 2025

लखनऊ, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की चर्चा तेज हो गई है। अब इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि अयोध्या के बाद मथुरा की तरफ ध्यान दिया जाएगा। अखिलेश यादव का नाम लिए बिना सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब वो (मोहन यादव) मटकी फोड़ने चलेंगे तो साथ आने वालों का स्वागत किया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘यादव बिरादरी की उत्पत्ति यदु’ से हुई है। उन्होंने सवालिया अंदाज में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन पर मथुरा की तरफ देखने और उसका ध्यान रखने की जिम्मेदारी थी उन्होंने आखिर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि के लिए किया क्या? उन्होंने कहा कि अब एक ही परिवार यादव समाज का ठेकेदार नहीं होगा।

 

मथुरा में अगर भगवान मुस्कुराएंगे नहीं तो अधूरा सा लगेगा…

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुग़ल काल में कई देवस्थान नष्ट किए गए थे, राम की लड़ाई लंबी चली ,कृष्ण के भी प्रमाण मिल रहे है। मथुरा में अगर भगवान मुस्कुराएंगे नहीं तो अधूरा सा लगेगा।

मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के वह साधारण कार्यकर्ता से होते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँचे हैं। ऐसा सिर्फ भाजपा में संभव है क्योंकि यहाँ कोई परिवारवाद नहीं है। मेरी विधानसभा में मेरी जाति के लोग बहुत कम है लेकिन फिर भी में चुन कर आता हूं। उन्होंने कहा जातिवाद की बात न करके योग्यता की बात होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *