Thu. May 1st, 2025

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रिपब्लिक टीवी समिट 2024 में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 10 साल देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। अमित शाह का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या बोले अमित शाह
अगले दस वर्षों के लिए राजनीतिक दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अब भारत देश में डायनमिक डेमोक्रेसी है। देश की जनता काम को देखकर फैसले करती है। पहले जाति-धर्म पर वोटिंग होती थी, लेकिन मोदी जी ने परफॉर्मेंस बेस्ड डेमोक्रेसी को बढ़ाया है। अब देश की जनता ही हमारे काम को देखकर फैसला करेगी।
उन्होंने कहा, “अब परफॉर्मेंस तय करेगी कि सत्ता में कौन रहेगा, देश उन लोगों को मौका देगा जो प्रदर्शन करेंगे। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो हम सत्ता में बने रहेंगे, अगर हम हमारी कमियों पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो हम जीत नहीं पाएंगे। क्योंकि आपने अगले 10 वर्षों के बारे में पूछा है, मैं आपको बता सकता हूं कि अगले 10 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे।”

लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाये थे। अमित शाह ने कहा कि “जो लोग बकवास करके देश की राजनीति का स्तर गिराने की कोशिश कर रहे हैं, जनता उन्हें हर बार करारा जवाब दे रही है। मैंने मोदी जी को बहुत करीब से देखा है, उनके साथ लंबे समय तक काम किया है। एक तरह से कहें तो लालू जी ने सही कहा है कि मोदी जी का कोई परिवार नहीं है। क्योंकि जिनके पास परिवार होता है, वे अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश करते हैं।”

भारत जोड़ो बैनर के पीछे ‘भारत तोड़ने’ की साजिश
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्राओं पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि “भारत जोड़ो बैनर के तहत भारत को तोड़ने की एक्सरसाइज चल रही है। मुझे मालूम नहीं है कि कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है। उनकी पार्टी का बड़ा नेता कहता है कि देश के नॉर्थ-साउथ दो टुकड़े कर दो। इनके सहयोगी सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस रोकती नहीं। यात्रा लेकर निकलते हैं भारत जोड़ो की, लेकिन इनका एकमात्र लक्ष्य है तुष्टिकरण कर सत्ता प्राप्त करने की। जिन लोगों ने भारत को तोड़ने की बात कही है, जिन लोगों ने विश्व की सबसे पुरानी संस्कृति-परंपरा को अपमानित करने की कोशिश की, जनता को उन्हें पहचानने और दंडित करने की जरूरत है। मैं चैलेंज देता हूँ कि ये लोग ऐसी बातें चुनावी मंच से कहें। इनके मुँह से अगर कोई बात गलती से निकली, तो भी ये उसकी माफी तक नहीं माँगते।”

सीएए देश का कानून, लोकसभा चुनाव से पहले होगा लागू

मंच पर अमित शाह से पूछा गया कि सीएए कब लागू होगा? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया कि सीएए देश का कानून है। पत्थर की लकीर है। ये लागू होकर रहेगा। ये इस चुनाव से पहले लागू होगा। इसे कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा, “सीएए कानून कोई नई बात नहीं है। कॉन्ग्रेस पार्टी कई चीजों को भूल गई। वोटबैंक की लालच में कई चीजें भूल गई। सीएए संविधान सभा का वादा था। देश का जब विभाजन हुआ, तब पाकिस्तान और अब के बांग्लादेश से लाखों-करोड़ो लोग भारत आ रहे थे, तब कॉन्ग्रेस के लोगों ने ही देश से वादा किया था कि आप धैर्य रखिए, देश आपका स्वागत करेगा। लेकिन कॉन्ग्रेस के लोग वोट बैंक के चक्कर में सबकुछ भूल गए। अगर भारत अपने 15 अगस्त 1947 के वादे को याद नहीं रखता है, उन्हें नागरिकता नहीं देता है, तो ये विश्वासघात होगा। हमारी सरकार उनको नागरिकता भी देगी, अधिकार भी देगी।”

प्रधानमंत्री पर कभी नहीं लगा एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से सत्ता के शीर्ष पर हैं। लेकिन उन पर कभी एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। लोकतंत्र में जहाँ देश में हर सवाल सरकार के खिलाफ होता है, उस देश में जहाँ नेताओं पर जनता को लूटने का आरोप लगता है। उसी देश में पिछले 23 सालों में गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहे प्रधानमंत्री पर कभी भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं लगा। उनके खिलाफ विपक्ष एक भी आरोप नहीं ढूँढ़ सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी इमानदारी और पारदर्शिता से काम करते हैं। इसी लिए देश की जनता उन्हें पसंद करती है।

देश को विकसित बनाना पूरे देश का सामूहिक लक्ष्य
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “ये समय देश की आजादी का अमृत महोत्सव का मौका है। हमारा देश 2047 में विकसित देश बनेगा, इसके लिए देश की जनता को संकल्प दिलाकर देश के विकास में सहभागी बनाया है। 25 वर्ष के बाद शायद हम तो नही होंगे, लेकिन देश के युवा देख पाएँगे कि भारत सबसे आगे होगा। पूरी दुनिया हमारा लोहा मानेगी। हमारा धर्म, हमारी भाषा सम्मान के साथ देखी जाएगी। ये हम पूरे देश का सामूहिक लक्ष्य है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *