Ujjwal India

Latest News in Hindi

भारत या इंग्लैंड नहीं, यह टीम जीतेगी T20 World Cup 2024 का खिताब; माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में भले ही अभी कुछ महीनों का समय बचा हुआ है, लेकिन इसका खुमार अभी से चढ़ने लगा है। सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स के बीच भी वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो इस मेगा इवेंट को लेकर चौंकानी वाली भविष्यवाणी भी कर दी है। वॉन ने कहा है कि इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया जीत सकती है।

ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग लाइनअप कमाल का
माइकल वॉन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहेगी। मुझे ऐसा भरोसा है, जाहिर तौर पर वह 50 ओवर के वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन उनका बैटिंग लाइनअप कमाल का है। टी-20 क्रिकेट में जो भी चाहिए होता है, वो सब उनके पास है।”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया के पास पावर है। उनके पास हेड, वॉर्नर, मार्श, मैक्सवेल, इंग्लिस, डेविड, शॉर्ट और वेड जैसे बैटर मौजूद हैं। मुझे माफ कीजिएगा, पर यह काफी ज्यादा है। जब आप इसमें बॉलिंग वेरिएशन को जोड़ देते हैं और जाहिर तौर पर उनके पास पेस है, स्पिन है और भी काफी विकल्प मौजूद हैं।”

2021 में कंगारू टीम बनी थी चैंपियन

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था। कंगारू टीम ने दुबई में फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था। हालांकि, साल 2022 में अपनी ही धरती पर खेले गए विश्व कप में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। कंगारू टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच सकीय थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *