नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Market Cap: शेयर बाजार की सुस्त चाल के चलते शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के संयुक्त बाजार मूल्यांकन यानि मार्केट कैप (Market Cap) में 1,40,478.38 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस दौरान आईटी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और Infosys को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
आपको बता दें, इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 1,156.57 अंक या 1.55 फीसदी की गिरावट आई थी। राम नवमी के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद थे। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन बढ़ा। दूसरी ओर TCS, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), Infosys, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में गिरावट आई।
इन कंपनियों का मार्केट कैप घटा
TCS का मार्केट कैप 62,538.64 करोड़ रुपये घटकर 13,84,804.91 करोड़ रुपये रह गया। Infosys को अपने मार्केट कैप में 30,488.12 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी का मार्केट कैप 5,85,936.45 करोड़ रुपये था।
ICICI बैंक का मार्केट कैप 26,423.74 करोड़ रुपये घटकर 7,49,023.89 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 14,234.76 करोड़ रुपये घटकर 6,70,059.86 करोड़ रुपये रह गया।
आईटीसी का मार्केट कैप 6,616.9 करोड़ रुपये घटकर 5,30,350.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 176.22 करोड़ रुपये घटकर 5,24,487.51 करोड़ रुपये रह गया।
इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
दूसरी ओर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 37,797.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,30,658.36 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 9,420.17 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,314.93 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 4,397.82 करोड़ रुपये बढ़कर 19,90,195.52 करोड़ रुपये और LIC का 1,201.75 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,453.90 करोड़ रुपये हो गया।
शीर्ष 10 कंपनियां
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, Infosys, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।
यह भी पढ़ें:
- मोदी सरकार के लाए कानूनों पर खुश हुए CJI चंद्रचूड़, बोले – भारत अब बड़े बदलाव के लिए तैयार
- UNSC का स्थायी सदस्य बने भारत, एलन मस्क के बयान का अमेरिका ने भी किया समर्थन
- सिर्फ 3 आम और शुगर-फ्री मिठाई खाई…, ED के आरोपों पर दिल्ली कोर्ट में अरविंद केजरीवाल का जवाब
- जमानत के लिए आम-मिठाई खाकर शुगर बढ़ा रहे केजरीवाल, ईडी ने कोर्ट में किया बड़ा दावा