Fri. Mar 14th, 2025

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कब होगा? पूरा देश इस सवाल का जवाब जानने को उत्सुक है। सियासी दलों से लेकर आम जनमानस तक सभी की नजरें फिलहाल चुनाव आयोग पर टिकी हुई हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। वर्तमान में चुनाव आयोग की टीम लगातार राज्यों का दौरा कर इलेक्शन संबंधी तैयारियों का जायजा ले रही है। चुनाव आयोग सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहा है।

 

7 चरणों में हो सकते  है चुनाव

सूत्रों के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनावों की तर्ज पर ही इस बार भी 7 चरणों में ही चुनाव कराए जा सकते हैं। खबर है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण के लिए वोटिंग हो सकती है। फिलहाल आयोग आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों के दौरे पर है। सभी राज्यों में तैयारियों का आकलन करने के बाद ही चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम अभी पश्चिम बंगाल में है। इसके बाद बाद टीम उत्तर प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी। जानकारी के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी 13 मार्च तक अपना दौरा पूरा कर लेंगे। इसके बाद कभी भी आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

 

2019 में 7 चरणों में हुआ था मतदान

आपको बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने 10 मार्च को की थी। इसके बाद 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में चुनाव हुए थे। पहले चरण में 20 राज्‍यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल 2019 को मतदान कराए गए थे। वहीं, दूसरे चरण में 13 राज्‍यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए 18 अप्रैल 2019 को मतदान पड़े थे। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्‍यों की 115 लोकसभा सीटों के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले गए थे।  इसके अलावा चौथे चरण में 9 राज्‍यों की 71 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। वहीं, पांचवे चरण में 7 राज्‍यों की 51 सीटों के लिए 6 मई को मतदान डाले गए थे। छठे चरण में 7 राज्‍यों की 59 लोकसभा सीट के लिए 12 मई और 7वें चरण में 8 राज्‍यों की 59 सीटों के लिए 19 मई को वोट डाले गए थे। देश भर में वोटों की गिनती एक साथ 23 मई 2019 को हुई थी।

 

भाजपा को मिला था बहुमत

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए ने 353 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। अकेली भाजपा को 303 सीटें मिली थी। वहीं, कांग्रेस केवल 52 सीटें जीतने में सफल रही। जबकि इस बार पीएम मोदी ने अकेले बीजेपी के लिए 370 सीटों और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है। उन्होंने प्रार्थना की है कि कांग्रेस कम से कम 40 सीटें पार कर जाए।

 

तैयारियों में लगे राजनीति दल

चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीति दल भी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषण कर दी है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने हाल ही में 195 सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

आपको बता दें, 2019 में वोटर लिस्ट में 90 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल थे, जबकि 2014 के आम चुनाव में 81 करोड़ 45 लाख मतदाता थे। वहीं, इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 96.8 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *