मेरठ, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से चुनावी शंखनाद किया। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अपनी पहली रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और साथ ही अपने संबोधन में किसानों, गरीबों, महिलाओं, सैनिकों, युवाओं सबका जिक्र किया।
पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार की दस साल की उपलब्ध्यिों का लेखा-जोखा भी रखा। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, तीन तलाक पर कानून, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन योजना का विशेष तौर पर उल्लेख किया। यानी मोदी ने चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया। उन्होंने विपक्षी दलों के भ्रष्टाचार पर जोरदार हमला बोलकर यह साफ कर दिया है, चुनाव में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा रहेगा और वह इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरते रहेंगे।
भ्रष्टाचारियों पर कुछ इस तरह साधा निशाना
भ्रष्टाचारियों पर जोरदार हमला बोले हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं तो इससे कुछ लोग बौखला गए हैं। वे अपना आपा खो बैठे हैं। यह मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। इस चुनाव में दो खेमा मैदान में है। एक वे जो भ्रष्टाचारी को बचाना चाहते हैं और एक एनडीए जो भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता है।

भ्रष्टाचारियों पर एक्शन होगा, मोदी है झुकने वाला नहीं है
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूँ। इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है और इसीलिए कई बड़े भ्रष्टारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
‘मोदी की गारंटी’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है, रुकने वाला नहीं है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।”
मोदी गरीबी से तप कर आज यहाँ पहुँचा है
अपने संबोधन के दौरान गरीबी को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “ये मोदी गरीबी से तप कर आज यहाँ पहुँचा है। इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ मोदी भली-भाँति समझता है। इसलिए मैंने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएँ बनाईं। हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है, बल्कि हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है।”
जनता को बताई कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी करतूत
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी करतूत को भी उजागर किया। पीएम मोदी ने कहा, “आज कांग्रेस का एक और राष्ट्रविरोधी कृत्य देश के सामने आया है। कच्चाथीवु भारत के तट पर, श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच तमिलनाडु में एक द्वीप है। और यह द्वीप राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। जब देश आजाद हुआ तो यह द्वीप हमारे पास था और यह भारत का अभिन्न अंग था लेकिन 4-5 दशक पहले कांग्रेस ने कहा कि यह द्वीप किसी काम का नहीं है और इसे काट दिया गया। माँ भारती का एक हिस्सा काटकर उसे भारत से अलग कर दिया…।
आपको याद दिला दें, साल 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने एक समझौते के चलते कच्चाथीवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया था।
तीन तलाक, राम मंदिर और धारा 370 का किया जिक्र
तीन तलाक और धारा 370 को खत्म करने को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “तीन तलाक का कानून लोगों को असंभव सा लगता था। अब न सिर्फ यह कानून बन चुका है, बल्कि यह हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा है। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण भी पहले संभव लगता था लेकिन नारी शक्ति अभिनंदन अधिनियम संभव लगता है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 कभी हटेगा यह भी असंभव लगता था लेकिन आर्टिकल 370 भी जाता रहा। अब जम्मू कश्मीर का तेज विकास भी हो रहा है इसीलिए आज लोग बीजेपी के 370 सीटों का आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

राम मंदिर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा ये लोगों को मुश्किल लगता था, लेकिन राम मंदिर बना और इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली।
तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई सरकार
पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले पाँच साल का रोडमैप बना रहे हैं। पहले 100 दिनों में हमें कौन-कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है। बीते 10 वर्षों में तो आपने विकास का ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।”
पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है। आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं। आज देश की नारीशक्ति, नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है। आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है।
पीएम ने कहा, “…मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, तब भारत की गरीबी दर बढ़ रही थी। जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से सफलतापूर्वक बाहर आ गए। मैं आपको गारंटी देता हूं, जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक नया सशक्त मध्यम वर्ग भारत के विकास को बढ़ावा देगा…।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “अब भारत का समय आ गया है, भारत अब चल पड़ा है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा। 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए है।”
यह भी पढ़ें :
- केजरीवाल नहीं बता रहे iPhone का पासवर्ड, ED ने Apple से लगाई गुहार
- आयकर विभाग ने कांग्रेस को थमाया एक और नोटिस, भरना होगा 3567 करोड़ का टैक्स