जयपुर, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। LokSabha Election 2024: कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल करते हुए जयपुर शहर सीट से उम्मीदवार सुनील शर्मा का टिकट बदल दिया है। उनकी जगह पार्टी ने पूर्व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने रविवार को जारी पांचवी सूची में यह एलान किया है। जयपुर डायलॉग्स विवाद के चलते सुनील शर्मा का टिकट काटा गया है।
सुनील शर्मा ने टिकट छोड़ने की थी पेशकश
आपको बता दें, सुनील शर्मा ने टिकट छोड़ने की पेशकश की थी। उन्होंने राजधानी जयपुर में आज प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि अगर मेरी वजह से पार्टी को लगता है कि एक भी वोट का नुकसान हो रहा है तो मैं पीछे हटने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी उम्मीदवारी छोड़ने की पेशकश करने के लिए कांग्रेस आलाकमान को पत्र भी लिख रहा हूं। आगे का फैसला पार्टी को करना है। साथ ही सुनील शर्मा ने कहा कि आज पार्टी के बाहर और अंदर षड्यंत्रकारी लोग हैं। पार्टी को ऐसे लोगों से बचना चाहिए।
क्या है जयपुर डायलॉग्स विवाद
सुनील और उनके परिवार का लंबे वक्त से कांग्रेस से नाता रहा है। वो जयपुर की सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और चांसलर भी हैं। लेकिन 2016 में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित द्वारा शुरू किए ‘द जयपुर डायलॉग्स’ के साथ उनके संबंधों को लेकर कांग्रेसी ही सवाल उठाने लग गए थे।
बता दें, ‘द जयपुर डायलॉग्स’ एक यूट्यूब चैनल है जो जिसमें कांग्रेस की कट्टर आलोचना होती है। यह चैनल जोर-शोर से हिन्दुओं से जुड़े मुद्दे उठाता है। इस चैनल के मालिक संजय दीक्षित राहुल गाँधी के कट्टर आलोचक हैं। इसीके चलते सुनील शर्मा को टिकट दिए जाने का विरोध कांग्रेसी कर रहे थे।
इसी क्रम में सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सवाल उठाये थे। इसके बाद यह मामला गर्मा गया था। विवाद एक ट्वीट को लेकर था। यह ट्वीट जयपुर डायलॉग्स का था जिसमें लिखा था “शशि थरूर राहुल गांधी ही तो हैं, बस उन्होंने लाइब्रेरी से बाहर जाते हुए एक शब्दकोश चुरा लिया था।” उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि ऐसी भी क्या मजबूरी थी कि सुनील शर्मा को टिकट दिया गया।
सुनील शर्मा ने दिया था स्पष्टीकरण
विवाद बढ़ने के बाद हालांकि सुनील शर्मा ने इसको लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका इस चैनल से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा, “मेरा जयपुर डायलॉग यू ट्यूब चैनल के प्रबंधन से कभी भी कोई वास्ता नहीं रहा, मैं सभी न्यूज़ चैनल्स और यूट्यूब चैनल्स पर अक्सर कांग्रेस दर्शन अनुसार समावेशी भारत निर्माण पर पैनलिस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाता हूं। इसी क्रम में जयपुर डायलॉग यूट्यूब चैनल ने कुछ सामाजिक मुद्दों पर मुझे विभिन्न प्रश्नों पर कांग्ररेस के विजन के अनुसार बोलने को जरूर बुलाया था और वहां भी मैंने यथा योग्य भारत की उद्दात परंपरा की पैरोकारी और सदैव धार्मिक संकीर्णता का डटकर विरोध किया है।
उन्होंने आगे कहा था, “जिस जयपुर डायलॉग फोरम (इसका यूट्यूब के स्वामित्व से कोई लेना-देना नहीं है) की डाइरेक्टरशिप के बारे में कतिपय लोग अपने निहित स्वार्थ के चलते अफवाह उड़ा रहे है जिससे मैं काफी समय पहले अलग हो चुका हूं।”
हाल ही में विधायक चुनाव हार चुके हैं प्रताप सिंह खाचरियावास
आपको बता दें, हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में प्रताप सिंह खाचरियावास को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उन्हें पार्टी ने सिविल लाइन्स से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन यहाँ से भाजपा के गोपाल शर्मा ने 28,329 वोट से हराया था। ऐसे में कांग्रेस ने फुंके हुए कारतूस पर अपना दांव लगाया है।
यह भी पढ़ें :
- केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर आंसू बहाने वाली कांग्रेस ने कभी पुलिस से की थी घोटाले की शिकायत, माँगा था केजरीवाल का इस्तीफ़ा
- अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता, ED ने कोर्ट में बताई घोटाले की एक-एक डिटेल
- यूं ही गिरफ्तार नहीं हुए केजरीवाल, मिल चुके है 338 करोड़ के घोटाले के सबूत, जानें क्या है दिल्ली शराब घोटाला