Thu. Mar 13th, 2025

पटना, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की बड़ी रैली के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी भाषा की मर्यादा को लांघते हुए पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। भाषण के दौरान लालू ने पीएम पद की गरिमा का मानमर्दन करते हुए तू-तड़ाक जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया। लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिन्दु नहीं हैं। इसके अलावा लालू यादव ने अपने पुराने सहयोगी नीतीश कुमार को पलटूराम कहकर संबोधित किया है। लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर की गई ताजा टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

क्या बोले लालू यादव

लालू यादव ने कहा, “मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं है। मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है। अरे भाई तुम बताओ ना कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है।”
लालू यादव ने आगे कहा, “तुम्हारे पास तो परिवार ही नहीं है। तुम तो हिंदू भी नहीं हो। मोदी की माताजी का जब निधन हुआ तो सबने देखा कि मोदी ने माँ की मौत के बाद भी बाल-दाढ़ी नहीं बनवाया। किसी का माँ मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए, जब तुम्हारी माँ का निधन हुआ?” उन्होंने कहा कि जो बिहार फैसला लेता है, वही देश के लोग अनुकरण करते हियँ।

पलटूराम की खूब चर्चा

राजद चीफ लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें हमने कोई गाली-गलौज नहीं दिया। वह पहली बार भी जब निकले थे तो हमने गाली नहीं दिया, बस हमने यही कहा कि वह पलटूराम हैं। नहीं पलटना चाहिए था लेकिन दोबारा हमसे गलती हो गई। तेजस्वी से गलती हो गई। नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए, दोबारा पलट गए।”
पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा कि “टीवी में देखता हूं कोई माला पहना रहा है, कोई फूल पहना रहा है… शर्म नहीं आती है क्या नीतीश कुमार को ये सब देखकर? देख रहे हैं कि उनका शरीर भी काम नहीं कर रहा है और आज के गांधी मैदान का जुटान देखकर और भी पता नहीं कौन बीमारी पैदा ले लेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *