Thu. Mar 13th, 2025
IPL 2024: आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सकी SRH टीम, रोमांचक मैच में KKR ने चार रन से हरायाKolkata Knight Riders snatch win from jaws of defeat at Eden, beat Sunrisers by 4 runs

कोलकाता, उज्जवल इंण्डिया न्यूज़ डेस्क। IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन पर शनिवार को खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। क्लासेन ने 29 गेंद में 63 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन वो आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

मैच में क्या हुआ

मैच की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (54 रन) के संयमित अर्धशतक के बाद आंद्रे रसेल के 25 गेंद में तूफानी नाबाद 64 की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 208 रन बनाये। पदार्पण कर रहे रमनदीप सिंह ने 17 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 35 रन और रिंकू सिंह ने 15 गेंद में तीन चौके से 23 रन का योगदान दिया।

209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर 204 रन बना सकी। हैदराबाद की ओर से हेनरिच क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली वहीं शाहबाज अहमद ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए। ओपनर मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने एक समान 32 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं एडेन मार्करम ने 18 रन का योगदान दिया। अब्दुल समद 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। बैटिंग में धमाल मचाने के बाद आंदे रसेल ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए। हर्षित राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट निकाले।

आखिरी ओवर बना रहा मैच का रोमांच

आपको बता दें, 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 128 रन था। तब क्लासेन 18 रन और अब्दुल समद दो रन बनाकर क्रीज पर थे। 17वें ओवर में समद बाउंड्रीज के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वह 15 रन बना सके। 17 ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 149 रन था। फिर शाहबाज अहमद बैटिंग के लिए आए।

आखिरी तीन ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में क्लासेन-शाहबाज ने गीयर बदला और इस ओवर में 21 रन बटोरे। यह ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया था। इसके बाद 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी के लिए आए और उनके ओवर में क्लासेन-शाहबाज ने 26 रन बटोरे। क्लासेन ने 25 गेंद पर अर्धशतक भी पूरा किया। आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और 22 साल के हर्षित राणा गेंदबाजी के लिए आए। लेकिन इस ओवर में केवल 8 रन ही बन सके।

 

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *