Thu. Mar 13th, 2025
Inheritance Tax Row: PM rips into Congress over Sam Pitroda remark.सैम पित्रोदा के Inheritance Tax वाले बयान पर PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा

रायपुर, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Inheritance Tax Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स (Inheritance Tax) वाले बयान पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने लोगों को चेताया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जीवन भर की कमाई छीन लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लूट जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी चलती है।

कांग्रेस की नज़र आपकी कमाई पर

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नज़र आपकी कमाई पर, आपके मकान-दुकान, खेत-खलिहान पर भी है। कांग्रेस के शहज़ादे का कहना है कि ये देश के हर घर, हर अलमारी, हर परिवार की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे और आपसे छीनकर बराबर-बराबर बाँट देंगे। आपसे लूटकर वे किसको देंगे मालूम है ना, मुझे कहने की जरूरत है क्या। क्या ये पाप कांग्रेस को करने देंगे?

आपकी संपत्ति आपके बच्चों को नहीं मिलेगी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। शाही परिवार के शहजादे (राहुल गाँधी) के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए। अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे गए हैं। उन्होंने कहा है कि आपकी संपत्ति पर इंहेरिटेंस टैक्स (विरासत टैक्स) लगाएगी। माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी, बल्कि कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा। यानि कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

पीएम मोदी बोले, “जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो वो आप पर Inheritance Tax का बोझ लाद देगी। जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी को पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो लोग नहीं चाहते कि एक सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी संपत्ति दे।

यह भारत के मूलभूत संस्कार पर परहार

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश संस्कारों से संस्कृति से उपभोक्तावादी देश नहीं है। हम संचय करने में विश्वास करते हैं। मेरे देश के लोग कर्ज कर करके जिंदगी जीने के शौकीन लोग नहीं हैं। मेहनत करके जरूरत के हिसाब से खर्च करते हैं और बचाने के स्वभाव के हैं। भारत के मूलभूत चिंतन पर, भारत के मूलभूत संस्कार पर कांग्रेस पार्टी कड़ा प्रहार करने जा रही है।

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका मेनिफेस्टो आया उसी दिन मैंने कह दिया था कि कांग्रेस के मोनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप है। जब संविधान बन रहा था, तब बाबासाहेब अम्बेडकर के नेतृत्व में तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो मेरे दलित और आदिवासी भाई-बहनों के नाम पर होगा। लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने संविधान की पवित्रता की परवाह नहीं की, बाबासाहेब अम्बेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने बरसों पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था। फिर कांग्रेस ने इसको पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई। इन लोग ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही। ये भी कहा कि SC/ST/OBC का जो कोटा है उसी में से कम करके, उसी में से चोरी करके, धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए। 2009 के अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने यही इरादा जताया। 2014 के घोषणापत्र में भी इन्होंने साफ-साफ कहा था कि वो इस मामले को कभी भी छोड़ेंगे नहीं।

SC/ST/OBC का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा, “कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम समुदाय की सभी जातियों को ओबीसी कोटा में शामिल कर दिया है। और ओबीसी बना दिया। यानि हमारे ओबीसी समाज को जो लाभ मिलता था, उसका बड़ा हिस्सा कट गया और वो भी वहां चला गया, यानि कांग्रेस ने समाजिक न्याय का अपमान किया। कर्नाटक का यह मॉडल कांग्रेस पूरे देश में लागू करना चाहती है। कांग्रेस संविधान बदलकर, SC/ST/OBC का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है।”

केवल भाजपा कर सकती है आपके आरक्षण की चिंता

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है, संविधान और सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं है , भारत की बिन सांप्रदायिकता के अनुरूप नहीं है। अगर आपके आरक्षण की कोई रक्षा कर सकता है, तो सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। इसलिए आप भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन दीजिए। ताकि कांग्रेस की एक न चले, किसी राज्य में भी वह कोई हरकत ना कर सके। इतनी ताकत आप मुझे दीजिए। ताकि मैं आपकी रक्षा कर सकूं।

यह भी पढ़ें:

2 thought on “आपकी कमाई बच्चों को नहीं मिलेगी, पंजा छीन लेगा….सैम पित्रोदा के Inheritance Tax वाले बयान पर PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *