नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। India’s Foreign Exchange Reserves: लगातार सात हफ्ते की बढ़त के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक 12 अप्रैल 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 5.4 अरब डॉलर घटकर 643.16 अरब डॉलर रह गया। इस पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.88 अरब डॉलर की उछाल के साथ 648.56 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
Foreign Currency Assets में गिरावट
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 12 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 6.51 अरब डॉलर घटकर 564.65 अरब डॉलर रह गई। इससे ठीक पहले यानी 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 54.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 571.17 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी।
आपको बता दें, कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व 1.2 अरब डॉलर बढ़ा
विदेशी मुद्रा आस्तियां के विपरीत समीक्षाधीन हफ्ते में भारत के गोल्ड रिजर्व में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। RBI के अनुसार गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) 1.2 अरब डॉलर बढ़कर 55.7 अरब डॉलर हो गया। इससे ठीक पहले सप्ताह यानी 5 अप्रैल को गोल्ड रिजर्व 54.5 अरब डॉलर के स्तर पर था।
SDR 9.3 करोड़ डॉलर घटा
विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 9.3 करोड़ डॉलर घटकर 18 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पहले सप्ताह यानी 5 अप्रैल को एसडीआर 2.4 करोड़ डॉलर की वृद्धि लेकर 18.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
IMF के पास रखा भारत का धन 3.5 करोड़ डॉलर घटा
बीते सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का रखा धन 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.63 अरब डॉलर रह गया।
पाकिस्तान से 80 गुना ज्यादा है भारत का Foreign Exchange Reserves
आपको बता दें, वर्तमान में भारत का विदेशी मुद्रा भण्डार पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 50 गुना ज्यादा है। वर्तमान में पाकिस्तान के पास केवल 13.37 अरब डॉलर का ही विदेशी मुद्रा भंडार रह गया है। इसी के चलते पाकिस्तान अपने नागरिकों के लिए जरूरी सामान का आयात नहीं कर पा रहा है।
यह भी पढ़ें :
- UNSC का स्थायी सदस्य बने भारत, एलन मस्क के बयान का अमेरिका ने भी किया समर्थन
- सिर्फ 3 आम और शुगर-फ्री मिठाई खाई…, ED के आरोपों पर दिल्ली कोर्ट में अरविंद केजरीवाल का जवाब
- जमानत के लिए आम-मिठाई खाकर शुगर बढ़ा रहे केजरीवाल, ईडी ने कोर्ट में किया बड़ा दावा
- पीएम मोदी ने साधा पाकिस्तान पर निशाना, कहा- जो देश आतंक फैलाता था, वह अब आटे के लिए तरस रहा
Leave a Reply