धर्मशाला, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। लेकिन, इस मैच से पहले धर्मशाला के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस मैच में ओले और बारिश विलेन बन सकती हैं।
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों के मुताबिक धर्मशाला टेस्ट के ओपनिंग दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और काफी ठंड रहेंगे। सुबह बारिश होगी और दिन में बिजली गरजेगी। शुरुआती दो दिन बारिश, ओले मैच का मजा किरकिरा कर सकते हैं। इस दौरान धर्मशाला का तापमान -4डिग्री सेलसियस तक रात में रह सकता है, जबकि दिन में 1 डिग्री तापमान रहने की आशंका है।
इंग्लैंड को होगा घर जैसा अहसास
ठंडे मौसम में इंग्लैंड को अपने घर जैसा एहसास होगा और इसकी वजह से बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम आखिरी टेस्ट जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेंगी। इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अंदाज में भारतीय टीम को रौंदकर पांचवां टेस्ट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारत के लिए अहम यह मुकाबला
वैसे तो भारत 3-1 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। लेकिन, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला भी अहम है। भारत अगर इस मैच को जीतता है तो डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बना रहेगा।