Fri. Mar 14th, 2025
India climb to No.1 spot in Test rankings

दुबई, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। ICC Rankings : भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच में एक पारी ओर 64 रन से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई। भारत टी20 और वनडे में पहले से ही टॉप पर था, लेकिन इंग्लैंड को रौंदकर टीम इंडिया तीनो फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है। ऐसे में भारत अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है।

दिसंबर में भी हुआ था ऐसा
इससे पहले दिसंबर में भी टीम इंडिया ने ऐसा किया था और तीनों प्रारूप में नंबर एक बनी थी। तब टेस्ट और टी20 में भारतीय टीम पहले से नंबर एक थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में वनडे में भी पहला स्थान हासिल किया था।
हालांकि, वनडे सीरीज के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद भारत को टेस्ट में अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बन गई थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया एक बार फिर टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई। भारत ने तीनों प्रारूप में बादशाहत कायम रखा है।

टीम इंडिया के पास 122 रेटिंग प्वाइंट्स
टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के पास टेस्ट में 122 रेटिंग प्वाइंट्स है। वहीं, टी20 में 266 रेटिंग प्वाइंट्स और वनडे में 121 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 117 रेटिंग प्वाइंट्स है और वह दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, इस सीरीज का नतीजा भारतीय टीम की रैकिंग पर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड को 4-1 से हराकर कोच Rahul Dravid ने की टीम की तारीफ, बोले – “हमने उतार-चढ़ाव के बाद भी हार नहीं मानी…”

तीनों फॉर्मेट में भारत अब शिखर पर
टेस्ट में नंबर एक होने के साथ ही भारत अब तीनों प्रारूपों में रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गया है। वनडे रैंकिंग में उनके 121 रेटिंग अंक हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के 266 रेटिंग अंक हैं, जिसमें इंग्लैंड (256) दूसरे स्थान पर है। इससे पहले भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने के बाद टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया था।

WTC Points Table में भी टॉप पर भारतीय टीम
धर्मशाला में पारी और 64 रन से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारत पहले स्थान पर पहुंच गया था। उसका अंक 64.5 था, लेकिन धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद भारत का अंक प्रतिशत 68.51 का हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *