Fri. Mar 14th, 2025
Himanta Biswa Sarma warns Badruddin Ajmal: 'Marry before election or face arrest after UCC implementationअसम सीएम सरमा की दो टूक

गुवाहाटी, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। UCC: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) पर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री सरमा ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ( एआईयूडीएफ) के प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल को सलाह दी है कि अभी समय है अगर उन्हें दूसरा निकाह करना है तो वो कर लें वरना बाद में ऐसा करने पर उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) कानून बन चुका है और अन्य राज्यों की बीजेपी सरकारों में भी इसे लागू करने पर बात चल रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले महीने विधानसभा में स्पष्ट कहा था कि उनकी सरकार सामने के दरवाजे से यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएगी।

क्या बोले हिमंता

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बदरुद्दीन अजमल को लेकर हा, ”उन्हें अभी शादी कर लेनी चाहिए, चुनाव के बाद यूसीसी असम में आएगा और फिर गिरफ्तारी होगी। इसलिए अगर वह चुनाव से पहले शादी कर लें तो ठीक है। फिर हम उनके विवाह समारोह में भी जाएंगे। अभी यह गैरकानूनी नहीं है।”

सीएम सरमा ने कहा, “जहां तक मुझे पता है, उनकी एक पत्नी है, आज वह दो या तीन शादियां कर सकते हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम बहुविवाह बंद कर देंगे। सारी तैयारी हो चुकी है। अगर आप अभी शादी करो, कुछ दिनों में करो, हमें भी बुलाओ क्योंकि यह अभी भी वैध है। लेकिन चुनाव के बाद यह अवैध हो जाएगा।”

बदरुद्दीन अजमल ने दिया थे ये बयान

बता दें कि असम सरकार द्वारा बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए कानून बनाने की बात उठ रही है। ऐसे में एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि वह इस कानून का विरोध करते हैं क्योंकि यह गैर इस्लामिक होगा। अजमल ने इस दौरान यह भी कहा था कि वह अभी भी दूसरा निकाह कर सकते हैं क्योंकि उनमें ताकत है।

उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को चुनौती देकर कहा था कि अगर असम सरकार ऐसा कानून बना देगी तो भी उनके पास दूसरे निकाह को करने की हिम्मत है। उनकी इसी बात पर असम के मुख्यमंत्री ने चुटकी ली है।

अजमल के एक बीवी से 7 बच्चे

गौरतलब है कि अजमल असम के धुबरी क्षेत्र से लंबे समय से सांसद हैं। इसके अलावा उनका इत्र का कारोबार भी है। उन्होंने फिलहाल एक ही निकाह हुआ है, और उनके 7 बच्चे हैं। अब यही अजमल यूसीसी के विरोध में दूसरा निकाह करने के लिए भी तैयार हैं इसलिए उनके तर्क सुनकर सोशल मीडिया पर लोग उनका काफी मजाक उड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *