Site icon Ujjwal India

शिवसैनिक बने ‘हीरो नंबर 1’ Govinda, मुख्यमंत्री शिंदे ने दिलाई सदस्यता

Govinda joins Eknath Shinde's Shiv Sena – Loksabha Elections 2024 – Ujjwal India Latest News

शिवसैनिक बने ‘हीरो नंबर 1’, मुख्यमंत्री शिंदे ने दिलाई सदस्यता

मुंबई, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Govinda: पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने शिंदे गुट वाली शिव सेना (Shivsena) का दामन थाम लिया है। गोविंदा को स्वयं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण दिलाई है। पार्टी सूत्रों के से मिली जानकारी के मुताबिक उनके अब मुंबई की उत्तर पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। हालाँकि, अभी इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। गोविंदा इससे पहले भी सांसद रह चुके हैं।

कांग्रेस के टिकट पर पहली बार सांसद बने थे गोविंदा (Govinda)

आपको बता दें, गोविंदा 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ कर संसद पहुँचे थे। वह मुंबई की ही उत्तर-पश्चिम सीट से सांसद बने थे। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा नेता राम नाइक को हराया था। राम नाइक इस सीट पर तब पाँच बार के सांसद थे। हालाँकि, एक ही कार्यकाल के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी और आगे चुनाव ना लड़ने का निर्णय लिया था।

मिलिंद देवड़ा भी रहे मौजूद

गोविंदा के शामिल होने के दौरान मुंबई के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा भी मौजूद रहे। गोविंदा ने पार्टी में आने से पहले एक बड़े नेता कृष्णा हेगड़े से भी मुलाक़ात की थी। इसी के बाद इस बात के कयास लग रहे थे कि वह दोबारा से राजनीति में आ सकते हैं।

14 वर्ष का वनवास हुआ पूरा: गोविंदा

गोविंदा ने शिव सेना में शामिल होने पर कहा, “मैं आदरणीय एकनाथ शिंदे का धन्यवाद देता हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मुझे जो भी काम करने को मिले वह मैं कर पाऊं। मैं 2004 से 2009 तक सांसद रहा और वह 14वीं लोकसभा थी। अब मैं उसके 14 वर्ष बाद राजनीति में वापस आया हूँ। जो हम लोग पहले कल्पना किया करते थे अब हम एकनाथ जी के साथ मिल कर पूरा कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ काम करना चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें :

Exit mobile version