श्रीनगर, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Ghulam Nabi Azad: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। गुलाम नबी आजाद का कहना है कि कांग्रेस स्वयं चाहती है कि भाजपा चुनाव जीते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रही है। कांग्रेस नेतृत्व की कमियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की चुनावी जीत के पीछे यही विफलताएं जिम्मेदार हैं।
भाजपा के साथ मिली हुई है कांग्रेस : आजाद
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने कहा, “कभी-कभी मुझे संदेह होता है कि कांग्रेस भाजपा के साथ मिली हुई है। इससे पहले कांग्रेस में व्यवस्था परिवर्तन के लिए 23 नेता संघर्ष कर रहे थे, लेकिन नेतृत्व कुछ नहीं सुन रहा था। जब मुद्दे उठाए गए तो उन्होंने कहा कि वे (बागी नेता) बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि वे (कांग्रेस) खुद चाहते हैं कि भाजपा जीते।”
बेटे व बेटियों की पार्टियों को खत्म करों
एक अन्य प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस पर हमला बोलते हुए आजाद ने कहा कि इनके लिए कोई दूसरा लीडर सामने नहीं आना चाहिए, खानदानी राज बरकरार रहना चाहिए। कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किसी को नेता नहीं बनने देना है। नेशनल कॉन्फ्रेंस में कोई बाहर का प्रधान नहीं बन सकता। बेटे व बेटियों की पार्टियों को खत्म करों, अब समय का गया है। जाग जाओ, एक गरीब या किसान का बेटा क्यों नहीं सांसद या मंत्री बन सकता।
मेरे सीएम रहते भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मेरी पार्टी किसी स्टोर कीपर को बचाने वाले की नहीं है। किसी ठेकेदार की पार्टी नहीं है। मैने मुख्यमंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया। पांच हजार रिश्वत लेने वाले को दो चीफ इंजीनियर जेल में डाले। चालीस हजार के आरोप एक मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर निकाला।
एनसी नेताओं को बताया बरसाती मेढ़क
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के दौर में मेरे बाप व अब्दुल मजीद वानी के बाप को अगवा किया गया। कई नौजवान मारे गए। यह नेता लोग कश्मीर और इनके बड़े नेता देश छोड़कर भाग गए थे। इन लोगों को सत्ता मिलनी चाहिए, ये किसी के साथ समझौता कर लेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जिस तरह से मेंढक निकलते है तो यह नेता बाहर निकल आते हैं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 19 अप्रैल, जम्मू में 26 अप्रैल, अनंतनाग-राजौरी में 7 मई, श्रीनगर में 13 मई और बारामूला में 20 मई को मतदान होना है।
यह भी पढ़ें :
- ‘सार्वजनिक माफी’ मांगने के लिए तैयार बाबा रामदेव; 23 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
- भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था बांग्लादेशी पत्रकार, अमेरिका ने 9 सेकंड में दिखाई औकात
- किसी को डरने की जरूरत नहीं…, लोकसभा चुनाव से पहले बोले PM Modi
- राहुल गांधी और खड़गे के काम से खुश नहीं जनता! सर्वे ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन
[…] भाजपा को जिताना चाहती है कांग्रेस…, पू… […]
[…] भाजपा को जिताना चाहती है कांग्रेस…, पू… […]