Thu. Mar 13th, 2025

चंडीगढ़, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Farmers Protest : किसान आंदोलन को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहे केस पर गुरुवार को सुनावाई हुई। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने किसानों को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि तलवारें लेकर कौन प्रोटेस्ट करता है। बड़े शर्म की बात है कि आप लोग बच्चों को आगे कर रहे हैं। आप कैसे माता-पिता हैं।

आप लोगों को यहां खड़े होने का अधिकार नहींः हाईकोर्ट
दरअसल, हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों की तस्वीरें दिखाई। फोटो देख कर हाईकोर्ट किसान आंदोलनकारियों पर बड़ी टिप्पणी की। कहा की बड़े शर्म की बात है आप लोग बच्चो को आगे कर रहे हैं, कैसे माता पिता हैं। बच्चों की आड़ में प्रदर्शन और वो भी हथियारों के साथ, आप लोगों को यहां खड़े होने तक का अधिकार नहीं। हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को कहा, आप वहां कोई जंग करने जा रहे हैं? यह पंजाब का कल्चर नही। आपके नेताओं को गिरफ्तार कर चेन्नई भेजा जाना चाहिए। आप लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हो। काफी शर्मनाक है ये, कोर्ट ने बार बार इसे शर्मनाक बताया।

पंजाब और हरियाणा सरकार को भी लगाई फटकार
हाईकोर्ट ने इस दौरान हरियाणा और पंजाब सरकारों को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि इस पूरे मामले में दोनों ही राज्य अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने में नाकाम रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि किसान शुभकरण की मौत की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी। इसके लिए 3 मेंबरों की समिति बनाई जाएगी। कोर्ट ने आंदोलन को शांतिपूर्वक बताने वाले वकीलों को फटकारा और कहा-यहां खड़े हो कर बोलना बहुत आसान है। कोर्ट ने वकीलों से पूछा क्या आप पटियाला की घटना भूल गए है। जब वहां एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया गया था। हाईकोर्ट ने वकीलों से पूछा की हाथों में तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कौन करता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *