David Morrison Vs Amit Shah: भारत को बदनाम करने के लिए कनाडा (India Vs Canada) भी अब झोला लेकर पाकिस्तान की राह पर निकल पड़ा है. पाकिस्तान की ही तरह कनाडा भी अब भारत पर मनघडंत आरोप लगाने लगा है. हाल ही में कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन (David Morrison) ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. मॉरिसन का आरोप है कि अमित शाह (Amit Shah) खालिस्तानी आतंकवादियों को निशाना बनाने की साजिश में शामिल थे.
मॉरिसन ने कब दिया यह बयान
मॉरिसन (David Morrison) ने यह बयान संसदीय पैनल के सामने दिया था. कनाडा में 29 अक्टूबर को नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की सुनवाई चल रही थी. इस सुनवाई में कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन (David Morrison) ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ही अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट को बताया था कि खालिस्तानियों को निशाना बनाने में भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हैं. हालांकि, डेविड मॉरिसन यह नहीं बता पाए कि उन्हें अमित शाह (Amit Shah) को लेकर ये जानकारी कैसे मिली.
भारत का पलटवार
मॉरिसन (David Morrison) के इस बयान के बाद भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब कर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर की गई टिप्पणियों को “निराधार और बेतुका” बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना कदम भारत-कनाडा संबंधों पर गंभीर असर डाल सकते हैं. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत को बदनाम करने का प्रयास करार दिया है.
उन्होंने कहा, “यह पहले ही साफ़ हो चुका है कि कनाडा के अधिकारियों ने जानबूझकर भारत की छवि को ख़राब करने और दूसरे देशों को प्रभावित करने की एक रणनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मीडिया में निराधार आरोप लीक किए थे.”
प्रवक्ता ने कहा, “यह केवल उस नज़रिये को बताता है जो मौजूदा कनाडाई सरकार के राजनीतिक एजेंडे और बर्ताव के बारे में भारत सरकार वर्तमान लंबे समय से रखती आ रही है. ऐसे ग़ैर-ज़िम्मेदाराना क़दम द्विपक्षीय रिश्तों पर गंभीर असर डालेंगे.”
भारत को घोषित किया दुश्मन देश
इसके अलावा कनाडा ने भारत को दुश्मन देशों की लिस्ट में भी डाल दिया है. इस लिस्ट में भारत के अलावा चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया का नाम है. भारत पर आरोप है कि भारतीय हैकर्स लगातार कनाडाई वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं.
कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव की वजह
दरअसल, कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव की वजह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर है. 18 जून 2023 की शाम को कनाडा ही एक गुरुद्वारे से निकलते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. तब से कनाडा भारत पर तरह-तरह के आरोप लगाता रहा है.
लॉरेंस ग्रुप के इस्तेमाल का भी लगा आरोप
इससे पहले कनाडा ने भारत पर खालिस्तानियों को टारगेट करने के लिए लॉरेंस ग्रुप का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए थे. जस्टिन ट्रूडो के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार ने कनाडा में खालिस्तानियों और साउथ एशियाई मूल के लोगों को टारगेट करने के लिए आपराधिक गैंग लॉरेंस ग्रुप का इस्तेमाल किया है.
कनाडा में खुद को बचाने के लिए भारत से भिड़ रहे हैं ट्रूडो?
आपको बता दें, जस्टिन ट्रुडो की लोकप्रियता कनाडा में लगातार घटती जा रही है. कनाडा की आम जनता बढ़ती महंगाई, किफायती घरों की कमी और बिगड़ती स्वास्थ्य सेवा के कारण ट्रूडो से नाराज है. और तो और, अब उनकी अपनी पार्टी के नेता भी मानने लगे हैं कि अगर ट्रूडो रहे तो पार्टी अगला चुनाव जीत नहीं पाएगी. यही कारण है कि ट्रुडो वहां की जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत से तनाव मोल ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
- वक्फ एक्ट में क्या बदलाव करेगी मोदी सरकार? क्यों थी इसकी जरूरत? जानें सब कुछ
- मुश्किल में नासा का मंगल मिशन, मंगल की मिट्टी लाने के नहीं बचे पैसे
- चाँद के बाद अब सुमद्र की बारी, भारत कर रहा समुद्र की गहराइयों में समुद्रयान भेजने की तैयारी
- मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर बुरी फंस गई कांग्रेस, पीएम मोदी ने भी लपेटा