Fri. Mar 14th, 2025
कार्यक्रम होली मिलन का, आपस में ही भिड़ गए Congress के नेता, जमकर चले लात-घूंसेआपस में ही भिड़ गए Congress के नेता, जमकर चले लात-घूंसे

फरीदाबाद, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस (congress) के युवराज राहुल गाँधी के भाषणों का असर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर कुछ इस कदर सिर चढ़ कर बोल रहा है कि भाजपा से लड़ने के बजाय अब पार्टी नेता और कार्यकर्ता आपस में ही लड़ना-भिड़ना शुरू कर दिए हैं। मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है जहाँ सोफे पर बैठने को लेकर एक पूर्व मंत्री और एक पूर्व विधायक आपस में ही लड़ लिए। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अब पूरी जनता इस वायरल वीडियो के मजे ले रही है।

क्यों भिड़े Congress के नेता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर-18 में हुडा मार्केट स्थित अपने कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। इसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप और पूर्व विधायक ललित नागर को बुलाया गया था।

पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप पूर्व विधायक ललित नागर से पहले पहुँच गए थे और मंच पर भाषण देने लगे। इसी दौरान तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर कार्यक्रम में आ गए और मंच पर सामने लगाए सोफे पर बैठने लगे। चूंकि उस सोफे पर महेंद्र प्रताप पहले बैठ चुके थे ऐसे में जैसे ही ललित नागर उस सोफे पर बैठे तो दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते बात गाली गलौज से शुरू होकर मारपीट तक आ गई। काफी समझाने के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो महेंद्र प्रताप मंच छोड़कर चले गए।

आपको बता दें, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप को हाल ही में कांग्रेस की अनुशासन कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। ऐसे में हैरानी की बात ये है कि सारा ड्रामा पूर्व मंत्री व कांग्रेस अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप की मौजूदगी में होता रहा।

 

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *