जूनागढ़, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Bulldozer Action In Gujarat : गुजरात के जूनागढ़ में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ मजेवाड़ी गेट के पास विवादित अवैध दरगाह को ढहा दिया गया। यह कार्रवाई देर रात करीब 2 बजे से दरगाह को तोड़ने का काम शुरू हुआ, जो सुबह करीब पांच बजे तक चला। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में करीब 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिन्होंने दरगाह से करीब 300-400 मीटर दूर ही बैरिकेडिंग करके पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रातों-रात मालवाहक वाहनो में भर कर इस दरगाह का मलबा भी हटवा दिया गया। इस दौरान तालाब दरवाजा स्थित जलाराम मंदिर और रेलवे स्टेशन रोड स्थित रामदेवपीर मंदिर पर भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। हालाँकि हिन्दू समाज ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया।
दरगाह से हुई थी पत्थरबाजी
आपको बता दें, जूनागढ़ में मजवेड़ी गेट के पास स्थित यह दरगाह करीब दो दशक पुरानी थी. यह दरगाह सड़क के बीचों-बीच स्थित थी, जो धीरे-धीरे बड़ी होती गई। अवैध तरीके से बनाई गई इस दरगाह को हटाने का प्रयास पहले भी किया गया था। पिछले साल जून में भी पुलिस की एक टीम यहां कार्रवाई के लिए पहुंची थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उन्हें अपने कदम वापस खींचने पड़े थे।
इस दौरान भीड़ ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी थी और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। जब पुलिस ने वहां एकत्र भीड़ को हटाने की कोशिश की तो वहां प्रदर्शकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी में एक डिप्टी एसपी और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें : भगवान कृष्ण के परपोते द्वारा बनवाये गए कुएं की पूजा में मुस्लिम पक्ष डाल रहा अड़ंगा, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
अतिक्रमण के खिलाफ गुजरात सरकार उठा रही कड़े कदम
बताते चलें कि अतिक्रमण के खिलाफ गुजरात सरकार इन दिनों कड़े कदम उठा रही है। कई जगहों से अवैध कब्जेदारी को हटाया जा रहा है। 2 दिन पहले ही कच्छ के खावड़ा इलाके में तीन अवैध मदरसों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया था। इसके अलावा शुक्रवार (8 मार्च) को जामनगर में कुख्यात अपराधी रजाक साइचा और उसके भाई के 2 अवैध बंगलों पर प्रशासन का बुलडोजर चला था।