Fri. Mar 14th, 2025
BJP Candidate List: भाजपा ने जारी की 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, मेरठ से अरुण गोविल तो मंडी से कंगना लड़ेंगी चुनावकंगना रनौत का सियासी डेब्यू

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) को लेकर उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। भाजपा की तरफ से कुछ मंत्रियों और कुछ सांसदों का टिकट काट लिया गया है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया है। वहीं पार्टी ने वरूण गांधी को भी बेटिकट कर दिया है। इसके अलावा पार्टी ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार भी बदले हैं। पार्टी की तरफ से झारखंड के दुमका सीट पर पहले घोषित उम्मीदवार सुनील सोरेन का टिकट काटकर सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है।

लिस्ट में अरुण गोविल, कंगना रनौत समेत कई बड़े नाम

भाजपा की पांचवी लिस्ट में कई बड़े चेहरों को जगह दी गयी है। ‘रामायण’ धारावाहिक में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) को मेरठ से टिकट दिया गया है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है।

 

पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की जगह गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया है। बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनकी जगह पर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि वरुण गाँधी की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है।

थोड़ी देर पहले भाजपा का दामन थामने वाले कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता नवीन जिंदल को भाजपा ने कुरूक्षेत्र लोक सभा सीट से टिकट दिया है। इसी प्रकार, वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहल की तरह बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे।

राजस्थान में इनको मिला टिकट

राजस्थान की बात करें तो गंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझुनू से शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, जयपुर से मंजू शर्मा, टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी, राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है।

उत्तरप्रदेश से ये ठोकेंगे चुनावी ताल

भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप बाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितेंद्र प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राज रानी रावत, बहराइच से अरविंद गोंड को टिकट दिया है।

उड़ीसा में इन पर चलाया दांव

ओडिशा में भाजपा ने इस बार बारगढ़ से प्रदीप पुरोहित, सुंदरगढ़ से जुएल ओरम, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, क्योंझर से अनंत नायक, मयूरभंज से नाबा चरण माझी, बालेश्वर से प्रताप चंद्र सारंगी, भद्रक से अभिमन्यु सेठी, ढेंकनाल से रुद्र नारायण पाणी, बलांगीर से संगीता कुमारी सिंह देव, कालाहांडी से मालविका केसरी देव, नबरंगपुर से बलभद्र माझी, केंद्रपाड़ा से बैजनाथ जय पांडा, जगतसिंहपुर से विभु प्रसाद तराई, पुरी से संबित पात्रा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी, आस्क से अनीता शुभ दर्शनी, ब्रह्मपुर से प्रदीप कुमार पाणिग्रही, कोरापुट से कालेराम माझी को टिकट दिया है।

बिहार में ये दिखाएंगे कमाल

बिहार में भाजपा ने पश्चिमी चंपारण से संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सरम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह, नवादा से विवेक ठाकुर को टिकट दिया है।

 

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *