नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Arvind Kejriwal latest News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर ईडी ने बड़ा दावा किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से कहा है कि वह जमानत पाने के लिए खुद की तबियत खराब कर रहे हैं और इसके लिए वो तिहाड़ जेल में आलू-पूड़ी, आम और मिठाई खा रहे हैं।
ईडी का कहना है कि केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है लेकिन वह जेल में आलू-पूड़ी, आम, मिठाई और अंडे खा रहे हैं। वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए।
घर से आता है Arvind Kejriwal का खाना
ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है। जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है। उन्हें बीपी/डाइबिटीज की समस्या है। लेकिन देखिए, वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी, केला, आम और हद से ज्यादा मीठी चीज़ें।

ईडी ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा शख्स इस तरह की चीजें खाए। लेकिन वह रोजाना आलू-पूड़ी, आम और मीठे चीजें खा रहे हैं। ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें जमानत मिल जाए।
इस पर कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से इस पर रिपोर्ट मांगेंगे और आप मुझे उनका पूरा डाइट प्लान दें। इस मामले में अब शुक्रवार को सुनवाई होगी।
केजरीवाल ने वापस ली याचिका
उल्लेखनीय है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले एक याचिका दायर की थी और इस याचिका में उन्होंने गुहार लगाई थी कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरंतर अपने चिकित्सक के संपर्क में रहना चाहते हैं। इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान ही ईडी ने कोर्ट को ये सब बातें बताई। हालाँकि ईडी द्वारा पोल खोलने के बाद केजरीवाल के वकील ने इस याचिका को यह कहते हुए वापस ले लिया कि वो इससे बेहतर एप्लिकेशन दायर करना चाहते हैं।
वहीं अरविंद केजरीवाल के वकील ने विवेक जैन ने कहा, “ईडी ने इसे इसलिए मुद्दा बनाया है ताकि घर का खाना भी उन्हें देने से रोका जा सके। यह उनके स्वास्थ्य से जुड़ा है। वो जो कुछ भी खा रहे हैं वो चिकित्सकों द्वारा दिया गया डाइट है। मामला अदालत में है और हम अभी इसपर और कुछ नहीं कह सकते हैं।”
क्रिमिनल साज़िशों से चार्ल्स शोभराज को भी मात दे रहे केजरीवाल : BJP
ईडी के खुलासे के बाद केजरीवाल के भोजन पर अब राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर शुगर घोटाले का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल का शुगर घोटाला सामने आया है। डायबिटिक होने के बावजूद वे जेल में मीठा भोजन खा रहे हैं। इसमें आम, मीठे फल, मिठाइयाँ, चावल, आलू पूड़ी और चौलाई के लड्डू शामिल हैं। वो चाहते हैं कि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए ताकि उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत मिल जाए। केजरीवाल अपनी क्रिमिनल साज़िशों से चाल्र्स शोभराज को भी मात दे रहे हैं।

AAP ने लगाए BJP पर आरोप
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर का बना खाना न मिल सके इसकी कोशिश हो रही है। आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सीएम केजरीवाल के खिलाफ बहुत बड़ा षडय़ंत्र रच रही है। वो अरविंद केजरीवाल की जान लेने का षडय़ंत्र रच रहे हैं।

23 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे केजरीवाल
आपको बता दें, ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद लगभग 10 दिन तक केजरीवाल ईडी की कस्टडी में रहे थे। इसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें अदालत ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 15 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें फिर 23 अप्रैल तक की हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें :
- भारत घुसकर मारेगा तो बचाने नहीं आएगा अमेरिका… पीएम मोदी के ‘आतंकवादियों को घुसकर मारेंगे’ वाले बयान पर अमेरिका ने कही बड़ी बात
- सूरज की किरणों ने किया सूर्यवंशी प्रभु श्री राम का तिलक, दिखा अध्यात्म और विज्ञान का अद्भुत संगम
- भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था बांग्लादेशी पत्रकार, अमेरिका ने 9 सेकंड में दिखाई औकात
[…] […]