नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Weather Forecast: सूरज की तपिश मार्च महीने में ही असहनीय स्तर पर पहुंचने लगी है। देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) का ताजा अनुमान बेहद डराने वाला है।
मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि आने वाले महीनों में तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है। इतना ही नहीं, अप्रैल-मई के महीनों में सूरज की तपिश जलाने वाली होगी। इस दौरान हवा में हीटवेव यानी लू का कहर दिखाई देगा, जिसके चलते घरों से बाहर निकलना भी असहनीय लगेगा।
इस साल मई सबसे गर्म महीना होगा
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस साल मई सबसे गर्म महीना होगा, जिसके चलते मध्य भारत के कई राज्यों में गर्मी पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। हालांकि वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिन दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होने के भी आसार जताए हैं, जिससे गर्मी में फिलहाल राहत मिलेगी।
मध्य भारत में लू का कहर सर्वाधिक
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अभी से कोई सटीक पूर्वानुमान कर पाना जल्दबाजी होगी। लेकिन अप्रैल की शुरुआत से पहले बने मौसम के चलते हमारा अनुमान है कि तपामान सामान्य से ज्यादा होगा और आगामी महीनों में लू जैसी स्थिति बनने की भी संभावना है। खासतौर पर मध्य भारत में लू का कहर सर्वाधिक होगा।
डॉ नरेश कुमार ने बताया कि मई सबसे गर्म रहने वाला है और उत्तर पश्चिम के साथ ही मध्य भारत में लू का असर सबसे ज्यादा दिखाई देगा। कुमार ने आगे कहा, लॉन्ग-टर्म अनुमान की बात करें तो हमारा मानना है कि इस साल तापमान असामान्य होगा और अगले दो-तीन महीने देश के मध्य हिस्से पर खासतौर पर भारी दिखाई देंगे।
अगले कुछ दिन रहेगी राहत
डॉ नरेश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbances) के कारण उत्तर पश्चिम भारत में तापमान सामान्य से ज्यादा है। दिल्ली,उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में हल्की बौछार पड़ सकती हैं। उत्तर पश्चिम भारत में मौजूदा समय में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। इसका असर खत्म होते ही तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। इससे थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, अभी गर्मी का मौसम है इसलिए तापमान 35° से तक रह सकता है।
यह भी पढ़ें :
- कांग्रेस को बड़ा झटका, आयकर विभाग ने थमाया 1823 करोड़ रुपए का नोटिस
- टिकट बंटवारे पर कर्नाटक कांग्रेस में बगावत, विधायक बोले- ‘नहीं कर सकते एक परिवार की गुलामी’
- केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर आंसू बहाने वाली कांग्रेस ने कभी पुलिस से की थी घोटाले की शिकायत, माँगा था केजरीवाल का इस्तीफ़ा